INTEL shares fell 30% overnight, a loss of $39 billion-प्रोसेसर चिप सेट बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी इंटेल के शेयरों में भारी गिरावट आई है जब से इंटेल कंपनी के द्वारा 15,000 कर्मचारियों की छंटनी की खबर मार्केट में निकलकर सामने आई है तब से लेकर कंपनी के शेयर्स में लगातार गिरावट आ रही है एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटेल के शेयरों में रातों-रात तकरीबन 30% की गिरावट आई है जिसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू में 39 बिलियन डॉलर की कमी आई है|

इंटेल के मार्केट वैल्यू में लगातार आ रही है कमी
टॉप हार्डवेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई को जब NYSE क्लोज़ हुआ था तो इंटेल का बाजार पूंजीकरण यानी की मार्केट वैल्यू 130.86 बिलियन डॉलर(Market value $130.86 billion)था फिर इसी बीच एक खबर आती है जिसमें यह बताया जाता है कि दुनिया भर में इंटेल के द्वारा19,000 यानी की 15,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी और 10 बिलियन डॉलर से अधिक खर्चों की कटौती भी की जाएगी जिसके बाद 1 अगस्त को कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी की मार्केट वैल्यू घटकर 130.96 बिलियन डॉलर हो गई लेकिन इतने पर ही यह आंकड़ा नहीं रुका इंटेल कंपनी के द्वारा जब अपनी रिपोर्ट जारी की गई तब यह पता चला कि कंपनी की जो मार्केट वैल्यू है 91.56 बिलियन डॉलर हो गई है|
विवादित एड मामले में घुटनों पर आया apple मांगी माफी तत्काल हटाया एड
Nvidia का एक अंश और AMD के आधे हुये शेयर्स
इंटेल के जो शेयर्स हैं वह NVIDIA के मूल्य का मात्र एक अंश बच गया है और AMD के शेयर्स का आधा हो गया है बताते चलें कि इंटेल के जो ऑपरेशनल ऐक्शन लिए जा रहे हैं वो अभी हताशाशाजनक व निराशाजनक लग रहे हैं मार्केट के विश्लेषकों का यह मानना है कि इंटेल के सामने तमाम चुनौतियां हैं इनसे कैसे नहीं निपटता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा|
कवर स्टोरी
अपने प्रतिद्वंद्वियों से लड़ रहा है इंटेल
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटेल कि सामने कई प्रतिनिधि मार्केट में है एक तरफ उपभोक्ता और PC मार्केट में राजस्व हिस्सेदारी के लिये NVIDIA और क्वॉलकॉम के साथ अपना भरोसा जाता रहे हैं तो वहीं intel को इनके साथ जबरदस्त कॉम्पिटिशन फेस करना पड़ रहा है इसी बीच intel को यह दिखाना होगा कि वह खुद के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी चिप डिजाइन कर सकते तभी उसे फायदे की नजर आएँगे|