INTEL shares fell 30% overnight, a loss of $39 billion-रातों रात 30% गिरे INTEL के शेयर्स कर्मचारियों की छंटनी के बाद हुआ 39, बिलियन डॉलर का घाटा

INTEL shares fell 30% overnight, a loss of $39 billion-प्रोसेसर चिप सेट बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी इंटेल के शेयरों में भारी गिरावट आई है जब से इंटेल कंपनी के द्वारा 15,000 कर्मचारियों की छंटनी की खबर मार्केट में निकलकर सामने आई है तब से लेकर कंपनी के शेयर्स में लगातार गिरावट आ रही है एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटेल  के शेयरों में रातों-रात तकरीबन 30% की गिरावट आई है जिसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू में 39 बिलियन डॉलर की कमी आई है|

Intel stock decline

इंटेल  के मार्केट वैल्यू में लगातार आ रही है कमी

टॉप हार्डवेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई को जब NYSE क्लोज़ हुआ था तो इंटेल का बाजार पूंजीकरण यानी की मार्केट वैल्यू 130.86 बिलियन डॉलर(Market value $130.86 billion)था फिर इसी बीच एक खबर आती है जिसमें यह बताया जाता है कि दुनिया भर में इंटेल के द्वारा19,000 यानी की 15,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी और 10 बिलियन डॉलर से अधिक खर्चों की कटौती भी की जाएगी जिसके बाद 1 अगस्त को कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी की मार्केट वैल्यू घटकर 130.96 बिलियन डॉलर हो गई  लेकिन इतने पर ही यह आंकड़ा नहीं रुका  इंटेल कंपनी के द्वारा जब अपनी रिपोर्ट जारी की गई तब यह पता चला कि कंपनी की जो मार्केट वैल्यू है 91.56 बिलियन डॉलर हो गई है|

स्पेशल रिपोर्ट 

विवादित एड मामले में घुटनों पर आया apple मांगी माफी तत्काल हटाया एड 

Nvidia का एक अंश और  AMD के आधे हुये शेयर्स 

इंटेल के जो शेयर्स हैं वह NVIDIA के मूल्य का मात्र एक अंश बच गया है और AMD के शेयर्स का आधा हो गया है बताते चलें कि इंटेल के जो ऑपरेशनल ऐक्शन लिए जा रहे हैं वो अभी  हताशाशाजनक व  निराशाजनक लग रहे हैं मार्केट के विश्लेषकों का यह मानना है कि इंटेल के सामने तमाम चुनौतियां हैं इनसे कैसे नहीं निपटता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा|

कवर स्टोरी 

घाटे के बाद intel ने 15,000 से अधिक एक्सपर्ट इंजीनियर्स को बाहर निकालने की कर रहा है तैयारी खर्च एन  10 बिलियन डॉलर की करेगा कमी|

अपने प्रतिद्वंद्वियों से लड़ रहा है इंटेल 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटेल कि सामने कई प्रतिनिधि मार्केट में है एक तरफ उपभोक्ता और PC मार्केट में राजस्व हिस्सेदारी के लिये NVIDIA और क्वॉलकॉम के साथ अपना भरोसा जाता रहे हैं तो वहीं intel को इनके साथ जबरदस्त कॉम्पिटिशन फेस करना पड़ रहा है इसी बीच intel को यह दिखाना होगा कि वह खुद के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी चिप डिजाइन कर सकते तभी उसे फायदे की नजर आएँगे|

Exit mobile version