tech news

iQOO Neo 7 Pro review-स्पेशल गेमिंग के लिये बनाया गया है यह स्मार्टफोन 50 mp कैमरा से लैस 8 हजार रुपये हुआ सस्ता|

iQOO Neo 7 Pro review-वर्तमान समय में हाई स्पीड वाले स्मार्टफोन की आवश्यकता काफी बढ़ गई है और लोग गेमिंग के लिये  भी आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसे में अगर आप बेहतरीन स्पीड और हाई क्वालिटी के प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ पर आप की तलाश पूरी हो जाएगी क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं iQOO Neo 7 Pro के बारे में इसमें सबसे खास बात यह है कि गेमिंग के लिये  ही स्पेशल इस फ़ोन को डिजाइन किया गया है और इसकी कई महत्वपूर्ण खासियत भी है आइए आपको विस्तार से बताते हैं|

Close-up shot of the iQOO Neo 7 Pro camera lensespen_spark tune sharemore_vert
Split image: iQOO Neo 7 Pro phone next to a fast chargerpen_spark

कैमरा की खासियत 

iQOO Neo 7 Pro में 50 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा भी ois  सपोर्ट के साथ मिलता है या 4 k टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और 30 एफपीएस पर अल्ट्रा एचडी विडीयो UHD रिकॉर्डिंग भी करता है इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की सेल्फी के लिये इस्तेमाल किया जाता हैऔर इसमें हाई क्वालिटी की इमेज भी क्लिक किए जा सकते हैं यह  स्मार्ट फ़ोन तो है ही इक्से साँथ ही यह  एक प्रोफेशनल कैमरा में भी कन्वर्ट हो जाता है|

Feature Details
Triple Rear Camera 50 MP + 8 MP + 2 MP, with OIS
Video Recording (Rear Camera) 4K @ 30 fps UHD
Front Camera 16 MP
Video Recording (Front Camera) Average

प्रोसेसर की क्षमता

iQOO Neo 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का प्रोसेसर लगा हुआ है जिसकी क्लाक स्पीड 3.2 गिगाहर्ट्ज  है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी(Octa core processor technology)  पर आधारित है इस में ड्यूल चिप का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन हैइसमें एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप लगाई गई है जोकि खासतौर से गेमिंग को ही सपोर्ट करती है|

60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट HD डिस्प्ले से लैस 22 इंच का hd  मॉनिटर  मात्र 2899 रुपये में 8599 रुपये है असली कीमत 

Specification Details
Chipset Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1
Processor Speed 3.2 GHz
Processor Type Octa Core
Key Feature Fast

स्टोरेज की क्षमता 

iQOO Neo 7 Pro में 9 जीबी का इन्सटॉल्ड रैम और 8 जीबी का वर्चुअल रैम  मिलता है जिससे कि इसमें 16 जीबी का रैम सपोर्ट मिलता है इसके स्टोरेज कपैसिटी के बारे में अगर बात करें तो दो वेरिएंट आते हैं पहला वेरिएंट है जिसने 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है और दूसरा वेरिएंट है जिसमें 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी सपोर्ट दिया गया है|

Specification Details Rating
RAM 8 GB + 8 GB Virtual RAM Average
Inbuilt Memory 128 GB Average

 डिस्प्ले की खासियत क्या है 

iQOO Neo 7 Pro में 6.78 इंच का amoled  स्क्रीन वाला डिस्प्ले लगाया गया है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स है 328 ppi  इसकी स्क्रीन है और एचडीआर 10+ 500 निट्स  मिनिमम ब्राइटनेस है और 1000 नीड्स ब्राइटनेस जैसे फीचर इसमें दिए गये  है 1200 हर्ट्ज  टच सैंपलिंग रेट हैं जिससे कि इसकी स्पीड आपके सोच से काफी ज्यादा हो जाती है 120 हर्ट्ज  का रेफ्रिजरेट है और पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी भी मिलती है|

Specification Details Rating
Screen Size 6.78 inch, AMOLED Screen Large
Resolution 1080 x 2400 pixels Average
Pixel Density 388 ppi Poor
Additional Features HDR10+, 500 nits (typ), 1000 nits (HBM), 1300 nits (peak), Contrast Ratio – 8000000:1, Always-on Display, 1200 Hz Instant Touch Sampling Rate
Refresh Rate 120 Hz
Display Type Punch Hole Display

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

iQOO Neo 7 Pro में 4 g नेटवर्क को सपोर्ट करने की क्षमता है साथ ही मैं यह फ़ोन 5जी को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.2 जो कि सबसे ज्यादा स्पीड से कनेक्ट होने वाला ब्लुटूथ  इसमें लगाया गया है वाइफाइ यूएसबी सीवी 2.0 ir blaster  की टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है|

Specification Details
Mobile Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.2
WiFi Yes
USB USB-C v2.0
IR Blaster Yes

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

iQOO Neo 7 Pro एंड्रॉयड V 13(Android V 13) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड  है इसका थिकनेस 1.5 mm है और 190 ग्राम इसका वजन है इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(in display fingerprint sensor)भी इसमें मौजूद हैं जो किसी अलग तरह से डिजाइन करता है 1.3 मिलियन इसका ANTUTU स्कोर है|

Specification Details Rating
Operating System Android v13 Good
Thickness 8.5 mm Thick
Weight 199.5 g Heavy
Fingerprint Sensor In Display

पावर  बैकअप कितना है?

iQOO Neo 7 Pro में 5000 mah  की बैटरी लैस की गई है जो की 120 चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है इससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये बेहद कम समय में चार्ज हो जाती है और काफी लंबे समय तक टिकती भी है लंबी दूरी के ट्रैवल में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें जो प्रोसेसर है वो इसकी बैटरी कन्ज्यूमिंग कपैसिटी को 30% तक कम कर देता है जिससे की यह काम तो उतना ही करेगा लेकिन जो पावर की जो खपत होगी वो 30% कम करेगा|

Specification Details Rating
Battery Capacity 5000 mAh Average
Charging Speed 120W FlashCharge

कीमत और उपलब्धता 

iQOO Neo 7 Pro की कीमत भारत में ₹39,999 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 18% के डिस्काउंट के साथ इसे आप ₹32,570 में खरीद सकते हैं लेकिन क्या ऑफर सीमित समय के लिए है अगर आप जल्दी ही इस स्मार्टफोन को खरीदेंगे तभी आपको या छूट मिल पाएगी अन्यथा की स्थिति में नहीं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index