tech news

Iqoo neo 9s pro review-5160mah बैटरी 24 gb रैम सहित 256 gb स्टोरेज के  साँथ iqoo का स्मार्टफोन लॉन्च जानें डिटेल|

Click Now

Iqoo neo 9s pro review-iqoo के द्वारा अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च कर दिया गया है बताते चलें कि  भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा इसमें हाई क्वालिटी के डिस्प्ले और प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए बेस्ट प्रोसेसर को भी इंस्टॉल किया गया है जिसके कारण इसकी स्पीड काफी अच्छी है  और पावर कन्ज्यूमिंग भी कम होती है जिससे की बैटरी लंबे समय तक चलती है  तो आइये आपको बताते हैं कि स्मार्ट फ़ोन में आपको क्या खासियत देखने को मिलेगी और भारत में जब ये लॉन्च होगा तो इसकी कीमत कितनी होगी|

Iqoo neo 9s pro price detail's
Iqoo neo 9s pro review

Iqoo neo 9s pro का कैमरा कैसा है?

Iqoo neo 9s pro फोटोग्राफी के लिहाज से 50 मेगापिक्सल +50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है इसमें ois  सपोर्ट भी  मिलता है और के अल्ट्रा एचडी विडीओ रिकॉर्डिंग(ultra hd video recording) भी आप इसमें कर सकते है सेल्फी के लिये 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

realme narzo 70x 5G review-45 वाट की अल्ट्रा  चार्जिंग 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 8 core 5g चिपसेट से लैस स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में जानिये डिटेल 

आप इसका इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो बनाने तथा रील बनाने के लिए भी कर सकते हैंआजकल ये काफी ट्रेंड में है और उसके लिए आपको एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन चाहिए जिसकी जरूरत ये स्मार्टफोन पूरी करता है|

डिस्प्ले की क्षमता कितनी है

Iqoo neo 9s pro में 6.78 इंच का एलटीपओ एमओएलईडी स्क्रीन(ltpo moled screen)वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है इसका रिज़ॉल्यूशन इस 2160×1281 पिक्सल्स का है 453 इसकी ppi  है एसडीआर 10 प्लस के साथ 1400 नीट का HBM क्वालिटी के पीक ब्राइटनेस का इस्तेमाल इसमें किया गया है  पंच होल डिस्प्ले भी इसमें मौजूद है|

प्रोसेसर की स्पीड और क्षमता

Iqoo neo 9s pro में मीडियाटेक daymensity 9300 प्लस(mediatek daymensity 9300 plus)चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी उच्च स्तरीय आधुनिक ,ताकतवर और  ऐडवान्स है|

Feature Specification
Chipset MediaTek Dimensity 9300 Plus
No of Cores 8 (Octa Core)
CPU 3.4GHz, Single core, Cortex X4
2.85GHz, Tri core, Cortex X4
2GHz, Quad core, Cortex A720
Architecture 64-bit
Fabrication 4 nm
RAM 12 GB
RAM Type LPDDR5X
Graphics Immortalis-G720 MC12

इसके अतिरिक्त यह फास्ट मोड में ऑपरेट करने वाला प्रोसेसर है यह आपके स्मार्टफोन को काफी खास और हाई स्पीड में काम करने लायक बना देता है बताते चलें की इसकी क्लॉक स्पीड 3.25 गिगाहर्ट्ज  है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  है |

स्टोरेज क्षमत कितनी है?

इस स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है जिसमें कि आप बहुत सारा डेटा स्टोर करके रख सकते हैं बताते चलें कि इसके इंटरनल स्टोरेज में 12 जीबी रैम और 12 gb वर्चुअल रैम  की कैपेसिटी के साँथ 24 जीबी का रैम दिया गया है इसके साथ ही 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी भी मिलती है आप इसमें बाहर से कोई मेमोरी कार्ड इन्स्टॉल नहीं कर सकते हैं लेकिन इंटरनल मेमोरी इसके अंदर जो लगी हुई है वह काफी पर्याप्त है|

Feature Specification
RAM 2 GB
Virtual RAM 12 GB
Storage Capacity 256 GB Inbuilt

कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?

Iqoo neo 9s pro 5 g वॉलेट कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ब्लूटूथ 3 5.455 fcu usb 2.0 ir blaster की खूबी भी इसमें मौजूद हैं जिसे की आप गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी हाइली ऐडवान्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है|

Feature Specification
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4
WiFi Yes
NFC Yes
USB USB-C v2.0
IR Blaster Yes

ऑपरेटिंग सिस्टम  और सिक्योरिटी सिस्टम

Iqoo neo 9s pro 5 g में एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है इसका थिकनेस 0.8 mm है इसका वजन 190 ग्राम है इसमें सीक्युरिटी के लिये इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(in display fingerprint sensor) दिया गया है इस में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स(dual stereo speakers)का इस्तेमाल किया गया है|

Feature Specification Rating
Operating System Android v14 Good
Thickness 8 mm Average
Weight 190 g Average
Fingerprint Sensor In Display Fingerprint Sensor

पावर बैकअप कितना है?

Feature Specification Rating
Battery Capacity 5160 mAh Large
Charging Technology 120W FlashCharge
Additional Features Reverse Charging

कीमत और उपलब्धता 

Iqoo neo 9s pro को फिलहाल चाइना में लॉन्च किया गया है वहाँ पर इसी कीमत €2699 भारतीय मुद्रा में ₹31,073 है जब भारत में लॉन्च होगा तो इसकी कीमत लगभग किसी के आसपास होगी अगर आप भी आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसे चाइना से ही मंगाना पड़ेगा|

 

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index