दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में शुक्रवार से शुरू हुई मुठभेड़ रविवार तक लगातार जारी रही। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच इस भीषण मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराने की पुष्टि हुई है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम पूरे क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है, जिससे इलाके में पसरा तनाव साफ झलकता है।
http://SSC exam results- SSC स्टूडेंट अपने हक़ के लिए कब तक लाठी खायेंगें, मीडिया पर भी तीव्र विरोध!
ऑपरेशन की रणनीति और हाईटेक निगरानी
सुरक्षाबलों को गुप्त इनपुट मिले थे कि अखल देवसर के जंगलों में चार से पांच आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पूरे संयम और दृढ़ता के साथ मोर्चा संभाला। सुरक्षा एजेंसियां इस ऑपरेशन में हाईटेक सर्विलांस, ड्रोन और अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं ताकि जंगल के हर हिस्से में छिपे आतंकियों की खोजबीन हो सके।
http://PM Kisan Samman Nidhi- PM किसान सम्मान निधि की नई किस्त आज 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगी|
शहीद जवान और घायल अधिकारी
इस अभियान में सुरक्षाबलों का एक अधिकारी घायल भी हुआ है। उसे श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अधिकारी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है। इससे जवानों का हौसला कम नहीं हुआ, बल्कि और अधिक मुस्तैदी से ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।
ढेर हुए आतंकियों में लश्कर का सक्रिय सदस्य
मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी हारिस नजीर डार भी शामिल है, जो पुलवामा के कच्चीपोरा गांव का निवासी था। वर्ष 2023 से आतंकी गतिविधियों में लिप्त हारिस का नाम सुरक्षा एजेंसियों की सूची में था। उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, दो मैगजीन, हथगोले और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।