National News

JDS suspended Prajjwal Revanna-सेक्स स्कैंडल मामले में सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित बाबा रह चूके हैं भारत के प्रधानमंत्री

Click Now

JDS suspended Prajjwal Revanna-बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि अगर चरित्र ना हो तो विरासत को संभालना भी मुश्किल हो जाता है ऐसा ही देखने को मिला है कर्नाटक में जहाँ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा(HD Deve Gowda) के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना Prajjwal Revanna को चरित्रहीनता के आरोप में जेडीएस के द्वारा निलंबित कर दिया गया है रेवन्ना के ऊपर यौन  उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं|

Astrazeneca covid vaccine side effect-कोविड शील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट का खतरा कंपनी ने कोर्ट में किया स्वीकार

फिलहाल वह इन आरोपों का सामना करने के बजाय यूरोप चले गए हैं देवगौड़ा के सांसद पोते के खिलाफ़ लगातार ऐक्शन की मांग उठ रही थी और पुलिस ने भी नकेल कसना शुरू कर दिया है इस मामले में विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है जिसने जांच भी शुरू कर दी है इसमें कथित वीडियो सामने आए थे जिससे की सियासी भूचाल मच गया जेडीएस भाजपा के साथ गठबंधन में है लेकिन यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने भी कह दिया कि इस विडीयो से  जेडीएस से हमारा कोई लेना देना नहीं है|

JDS suspended Prajjwal Revanna-सेक्स स्कैंडल मामले में सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित बाबा रह चूके हैं भारत के प्रधानमंत्री

एसआईटी जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित

सूत्रों के मुताबिक प्रज्जल रेवन्ना को उनके खिलाफ़ चल रही है एसआईटी जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है यदि एसआईटी जांच उनके खिलाफ़ आती है तो ये निलंबन बढ़ सकता है यदि क्लीन चिट मिलती है तो खत्म भी हो सकता है बताते चलें कि सांसद को भाजपा को भी मुश्किलें आ रही है क्योंकि उनका जेडीएस के साथ गठबंधन है ऐसे में भाजपा के नेता इस बात को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को आगाह कर चूके हैं कि यदि जेडीएस के साथ में गठबंधन जारी रखते हैं तो पार्टी की छवि को नुकसान पहुँच सकता है जिसका असर चुनाव में देखने को मिलेंगे|

prajwal revanna viral video-पूर्व  प्रधानमंत्री के पोते वर्तमान सांसद का अश्लील विडियो वायरल जांच के आदेश होते ही विदेश रवाना|

हजारों की संख्या में मिला था वीडियोज 

सेक्स  स्कैंडल से जुड़े मामले में प्रज्जल रेवन्ना के कोई एक दो नहीं बल्कि कुल 29 से वीडियो से भरे पेनड्राइव मिले थे जिन वीडियो   को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है हालांकि इसमें से कुछ विडियोज को ही सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है वीडियो में दिख रही महिलाओं में तमाम सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं  और कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मौजूद हैं महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इस वीडियो को वायरल नहीं किया गया है कि हो सकता है कि वीडियो वायरल हो जाए और महिलाओं के घर में समस्या उत्पन्न हो जिसके कारण वह आत्महत्या भी कर सकती हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index