Jio stock price growth- 60% तेजी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर में अब भी उछाल।

मार्च 2025 के निचले स्तर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। लगभग 60% की यह बढ़त निवेशकों के बीच नए उत्साह का कारण बनी। मंगलवार 30 जुलाई 2025 को शेयर का दाम 322.15 रुपये रहा, और कंपनी का मार्केट कैप 2,04,222 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह तेजी शेयर बाजार में JFSL को एक बार फिर सुर्खियों में ला रही है|

http://ISRO will launch Nishar- ISRO आज करेगा निसार मिशन लॉन्च, हर 12 दिन में पृथ्वी की पूरी निगरानी,क्या है खाश?

शेयरहोल्डिंग और बढ़ती हिस्सेदारी

शेयरहोल्डिंग पैटर्न में भी बड़ा बदलाव दिखा है। मार्च 2025 तक प्रमोटर की हिस्सेदारी 47.1%, एफआईआई की 11.7%, म्यूचुअल फंड की 6.6% और पब्लिक की 26.8% रही। खास बात यह है कि पिछले छह महीनों में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ाई है—सितंबर 2024 में ये 4.17% थी, जो मार्च तक 6.58% पर पहुंच गई। निवेशकों और संस्थागत हिस्सेदारों की रुचि के चलते शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है|

http://Wireless Earbuds under ₹799- 68% डिस्काउंट में Boult ईयरबड्स, दमदार साउंड और लंबी बैटरी के साथ!

कारोबारी विस्तार और डिवर्सिफिकेशन

JFSL केवल एनबीएफसी नहीं, बल्कि पेमेंट्स बैंक, बीमा ब्रोकिंग, पेमेंट सॉल्यूशंस, और एसेट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय है। हाल ही में कंपनी ने Jio Payments Bank को SBI से पूरी तरह खरीदकर अपनी सब्सिडियरी बना लिया है। मार्च 2025 में कंपनी के पास 10,053 करोड़ रुपये की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) थी, जो पिछले साल मात्र 173 करोड़ रुपये थी—यह बढ़ोतरी कारोबार विस्तार और रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है|

तिमाही नतीजे और मुनाफा

कंपनी ने FY25 के चौथे तिमाही में 493 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की, जो पिछले साल इसी अवधि में 418 करोड़ थी। शुद्ध लाभ 316 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 2% की बढ़ोतरी है। हालांकि, ब्याज आय में मामूली गिरावट रही, लेकिन फीस व कमीशन आधार पर इनकम में इजाफा हुआ है। इस दौरान खर्चों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, खासकर फाइनेंस और कर्मचारी लागत में|

Exit mobile version