Madhya Pradesh

Latest breaking news in indaure-मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर युवती से की शादी बड़े भाई  से बनवाया अश्लील वीडियो 

Click Now

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में लव जेहाद का अनोखा मामला सामने आया है जहाँ पर मुस्लिम युवक के द्वारा हिंदू बनकर युवती से शादी की गई है और अपने बड़े भाई से युवती का अश्लील वीडियो भी बनवाया गया है पीड़िता के द्वारा या आरोप लगाया गया है कि समीर खान ने हिंदू नाम बताकर उससे शादी की और उसके भाई अफजल ने आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो  भी बनाया आरोपित ने मासूम बेटी के साथ भी इसी तरह की हरकत करने लगे तो पीड़िता ने लोगों  के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई यह मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मदीना नगर का है|

बेवकूफ आशिक -प्रेमिका नाराज हुई तो पैर पकड़कर मांगी प्यार की भिख लड़की नहीं मानी तो कॉलेज की छत से कूदा B.Tech का छात्र 

भाई से थी जान पहचान 

सूत्रों के द्वारा पता चला कि युवती का भाई व समीर का काफी गहरा दोस्त था और वह समीर को घर पर लेकर जाता था बताते चलें की युवती का भाई गाड़ी चलाता है जिससे युवती को सोनु मराठा नाम बताया और दोस्ती कर ली दोनों 2 साल तक एक दूसरे के साथ घूमें और शारीरिक संबंध बनाया युवती के द्वारा फिर अपनी मर्जी से शादी कर ली गई युवती का कहना है कि उसे उस वक्त नहीं पता थाकी वह मुस्लिम समुदाय से हैं|

The most beautiful princess of Dubai became a mother-दुबई की बेहद खूबसूरत राजकुमारी बनी माँ दुनिया को करवाया प्यारी सी बेटी का दीदार 

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि समीर धरमपुरी में रहने वाले उसके भाई फिरोज उर्फ मौलाना हाफिज के पास ले गया और वहाँ पर निकाह कराया वह खजराना में रहने लगे इसी दौरान उसका भाई अफ़ज़ल आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा युवती ने यह आरोप लगाया है कि उसको नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोश करके दुष्कर्म किया गया बेहोशी की अवस्था में उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया आरोपितों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए कहा कि वह उसे बदनाम कर देंगे और किसी लायक नहीं छोड़ेंगे आरोपी पीड़िता की बेटी के साथ भी गलत काम करना चाहते थे पीड़िता को मजबूर हो करथाने में शिकायत करनी पड़ी बताते चलेगी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index