National News

प्रेमिका को पिज्जा खिलाने के लिये दुकान पर पहुंचा प्रेमी बातचीत के बाद गला दबाकर कर दी हत्या

Click Now

शाहजहांपुर -उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसा हादसा घटा है जिसे सुनकर हर किसी की आत्मा कांप जा रही है बताते चलें की यूं तो गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और रिलेशनशिप का जो रिश्ता होता है वह एक अद्भुत प्यार पर आधारित होता है जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है लेकिन कुछ हैवान ऐसे होते हैं जो इसे सच्चे प्यार को बदनाम करते हैं|

50 हजार की रिश्वत के लिये अपना जमीर बेचते डिप्टी रेंजर अरेस्ट लंबे समय से चल रहा था रिश्वत का धंधा 

बाथरूम में गल दबाकर की ह्त्या 

 बताते चलें कि गुरुवार शाम को शुभम शुक्ला नाम  एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पिज्जा हट पर पिज्जा खिलाने के लिए पहुंचा था लेकिन कुछ समय बाद युवती का प्रेमी तो बाहर निकाल गया लेकिन युवती नहीं आई क्योंकि युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि वह युवक ही था जो उसका बॉयफ्रेंड था और उसे पिज्जा खिलाने के लिए लेकर गया था|

Motorola Edge 50 Fusion review-12 gbरैम 5000mahबैटरी वाटर प्रूफ क्वालिटी से लैस स्मार्ट बेहद कम कीमत में|

रिलेशनशिप में थे दोनों युवक-युवती

 सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि पीलीभित जिले के पूरनपुर का निवासी शुभम शुक्ला गुरुवार की शाम शाहजहांपुर के अजीजगंज स्थित कृष्णा अस्पताल में बतौर नर्स काम कर रही नैन्सी  सिंह से मिलने के लिए पहुंचा था दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे और लंबे समय से एक दूसरे के साथ संबंध  में थे लेकिन जब पिज़्ज़ा हट में दोनों पहुंचे और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई कुछ ही देर बाद में शुभम शुक्ला बाहर निकल कर आया लेकिन युवत पुलिस के मुताबिक युवक युवती  की हत्या करके भाग गया है युवती  की पीलीभित जिले के निवासी हैं यूपी शाहजहांपुर के अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी पुलिस ने युवक की तलाश मेंटीमें गठित करके दबिश देना शुरू कर दिया है|

232 करोड़ के टैक्स घोटाले में महाराष्ट्र के  सीनियर IPS अधिकारी के पती को ED ने किया गिरफ्तार 

बचिये ऐसे हैवानों से 

वर्तमान समय में लिव इन  रिलेशनशिप काफी चलन में हैं इसमें कोई बुरी बात नहीं है लेकिन जीस तरह के लोग इसमें आ रहे हैं वह काफी खतरनाक कई मामले ऐसे आते हैं जहाँ लड़कियों के द्वारा लड़कों की हत्या कर दी जाती है और की मामलों में  लड़कों के द्वारा लड़कियों की हत्या कर दी जाती है यह काफी दुखद है इसलिये कोशिश कीजिये की ऐसे हैवानों से  बचिए जब आप किसी के साथ संबंध में आते हैं तो उसके हाव -भाव और चाल-व्यवहार से कुछ ही दिनों में पता चल जाता है कि वह किस प्रवृत्ति वाला व्यक्ति हैं इसलिए कोशिश कीजिए कि ऐसे लोगों से बचकर रहेंअन्यथा आपको पूरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index