Blog

Latest breaking news in india-बांग्लादेश की संसद  की कोलकाता में ह्त्या  इलाज के लिये आये थे भारत 

Click Now

नई दिल्ली-भारत में गायब हुए बांग्लादेशी संसद अनवारुल अजीम तारकी कोलकाता में हत्या कर दी गई इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं बांग्लादेश गृह मंत्री असदुज्जमां खान के द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई कि उन्होंने कहा की भारत में लापता हुए अवामी लीग के सांसद की हत्या कर दी गई है उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक हमें जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार हत्या में शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी है यह एक सुनियोजित तरीके से की गई ह्त्या की गई थी|

 बंगाल की खाड़ी से आने वाला है भयंकर और विनाशकारी तूफान 70 की स्पीड से चलेंगी हवाएं जानिये खान होगा असर 

इलाज के लिये आये थे भारत 

गृहमंत्री द्वारा यह कहा गया है कि बांग्लादेश पुलिस के द्वारा सांसद की हत्या के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया दे चुका है मंत्री ने यह कहा है कि भारत की पुलिस इस मामले में व्यापक सहयोग दे रही है|

 प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद की मौत पर हैरानी और दुखीका भाव जागृत किया है खबर के मुताबिक तीन बार के सांसद अवामी लीग के  को संसद इलाज के  लिये  12 मई को भारत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने के लिए आए थे और  वह गायब हो गए थे इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी वह  अवामी लोग लीग के सांसद थे इसी बीच दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास में दूतावास ने बांग्लादेश के प्रेस मंत्री शबाना महमूद के द्वारा कहा गया है कि भारत हमारा पुराना और भरोसेमंद मित्र है और भारतीय अधिकारियों से अधिक जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं|

Iqoo neo 9s pro review-5160mah बैटरी 24 gb रैम सहित 256 gb स्टोरेज के  साँथ iqoo का स्मार्टफोन लॉन्च जानें डिटेल|

कोलकाता पहुंचने की नहीं थी जानकारी

लापता हुए सांसद की मोबाइल की अंतिम लोकेशन मुजफ्फरपुर जिले में मिली थी बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया है की हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली थी उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई जानकारी नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में मुजफ्फरपुर पुलिस को किसी तरह की सूचना बंगाल पुलिस गृह मंत्रालय या बांग्लादेश के दूतावास ने मुजफ्फरपुर में उनके मोबाइल की लोकेशन मिलने के बीच पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index