National News

Latest breaking news in india-आशिक के साँथ रहने के लिये बदचलन पत्नी ने करवाया पती का कत्ल बेहद प्यार करता था पती

Click Now

मुंबई-आप में महाराष्ट्र के छत्रपति  संभाजी नगर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है जहाँ पर पत्नी ने पति के ही पैसों से अपने पति का ही कतल करवा दिया पुलिस ने इस अनसुलझी   हत्या का खुलासा चंद घंटों में किया है बताते चलें  की 4 मई को सिडको परिसर में पुलिस ने गणेश धारा के नाम के शख्स की लहूलुहान लाश को बरामद किया था गणेश का शव वॉकिंग ट्रैक पर पड़ा मिला था|

खास खबर 

धूमधाम से हुई शादी लेकिन खुशियों पर फिरा पानी सुहागरात के दुल्हन ने किया ऐसा कारनामा की मचा हड़कंप|

Cctv कैमरे के आधार पर शुरू हुई जांच 

आप में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया परंतु पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आयी की मृतक के पास किसी भी किस्म का कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला था जिसके आधार पर आगे की जांच शुरू हो सकती थी लेकिन पुलिस ने यहाँ पर दिमाग से काम लिया और सीसीटीवी की मदद से जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मरने वाले मृतक का नाम गणेश हैं अब  सबसे बड़ा प्रश्न ये उठा कि आखिर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया कैसे जाए|

Latest breaking news in mp-बॉयफ्रेंड को खुश रहने की दुआ देकर होटल रिसेपनिस्ट ने की आत्महत्या

हाल ही में हुआ था मकान का सौदा 

संभाजी नगर पुलिस ने इंटेलिजेंस यूनिट के द्वारा यह जानकारी मिली कि गणेश के द्वारा हाल ही में एक मकान का सौदा किया गया था पुलिस ने यह भी जानकारी प्राप्त की है कि गणेश की पत्नी पारुल के एक अन्य व्यक्ति के साथ में प्रेम संबंध और वह उन्हीं के साथ में रहना चाहते थे पुलिस के द्वारा पारुल के कॉल डिटेल जब खंगालने शुरू हुए तब कत्ल के पहले और बाद में उसकी प्रेमी के बीच कई बार बात हुई थी इसी शक के बिनाह  पर पुलिस ने आरोपी गणेश की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जांच में जो पता चला वो उससे जानकर सब लोग मिल गए क्योंकि गणेश की पत्नी पारुल ने ही  अपने बॉयफ्रेंड से मिल करके अपने पति गणेश की हत्या की सुपारी दी थी और इसमें जो पैसा इस्तेमाल किया गया था वह पैसा भी गणेश का ही था|

अय्याश पत्नी की ना मिटने वाली हवस 

संभाजी नगर पुलिस के द्वारा ये जानकारी प्राप्त हुई थी गणेश की पत्नी पारुल के द्वारा सुपारी देकर गणेश की हत्या करवाई गई थी दरअसल पारुल ये चाहती थी गणेश ने जो हाल ही में ₹21,00,000 में अपने मकान का सौदा किया है और जो एडवांस में ₹8,00,000 की राशि मिली है उस पैसे से वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ आगे की जिंदगी को जी सके और इसी कारण से उसने अपने प्रेमी सोनू गायकवाड़ को अपने ही पति की हत्या करने के लिए उसी पैसे का इस्तेमाल करके सुपारी भी दि|

बेहद प्यार करता था पती 

मृतक गणेश अपनी पत्नी पारुल से बेहद मोहब्बत करता था आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि वह पारुल की हर एक मांग को पूरी करता था और उसका बहुत ही ज्यादा ख्याल रखता था लेकिन पारुल उसे धोखा देकर किसी और पुरुष के साथ कई बार संबंध बना चुकी थी और रिलेशन में भी थी और इसी रिलेशन को आगे बढ़ाने के लिए उसने अमोल चौधरी नाम के दो गुंडों से अपने पति का कत्ल  करवा दिया यह उस वक्त जब हुआ ड्यूटी पर जाने के लिये  घर से निकला था फिलहाल इस मामले में पुलिस के द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच भी पुलिस के द्वारा की जा रही है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index