National News

Latest breaking news in kashmir – कश्मीर में हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग धमकी दि अगली गोली  हवा में नहीं चलेगी। 

Click Now

श्रीनगर -श्रीनगर जम्मू कश्मीर के मीरन साहिब इलाके में अज्ञात बंदूक धारियों  के द्वारा मिठाई के दुकान पर अचानक हवाई फायरिंग की गई है रिपोर्ट के द्वारा जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक यह  घटना शनिवार शाम की है जहां पर कुछ अज्ञात लोग इस इलाके में पहुंचे और दुकान पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे|

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर 

prajwal revanna viral video-पूर्व  प्रधानमंत्री के पोते वर्तमान सांसद का अश्लील विडियो वायरल जांच के आदेश होते ही विदेश रवाना|

सोशल मीडिया पर ली गई जिम्मेदारी 

इसके बाद अब्बू जाट नाम के सोशल मीडिया हैंडल से इस हमले की जिम्मेदारी भी ली गई है जिसमें यह कहा गया है कि आज जो कुछ भी हुआ हम उसकी जिम्मेदारी लेते हैं मीरा साहब खजुरिया में मिठाई की दुकान के बाहर गोलियां चलाई अगर हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो यह और भी बेहतर हो सकता है हम यहां पर हैं मगर हमारे भाई अभी भी वहां है इसलिए गलती मत कीजिए और मान लीजिए हमने नया मोड़ लिया लिया है और शांति के प्रयास में है अगर हमारी मांगे नहीं मांगी गई तो अगली गोली  हवा में नहीं चलेगी|

शादी की रस्मों और रिवाजों के बीच काला निकला दूल्हा दुल्हन ने किया शादी से इनकार

सुरक्षा बलों द्वारा रखी जा रही है कड़ी निगरानी।

बिहार के बांका जिले के निवासी राजा शाह की अनंतनाग जिले के जबलपुर में आतंकवादियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी वहीं कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वीके। वारिदि  के द्वारा हाई लेवल मीटिंग में कहा गया कि शेष खतरों को खत्म करने के लिये  आतंकवादी विरोधी अभियानों को बढ़ाएं और आतंकवादियों के सहयोगियों और राष्ट्रीय विरोधी तत्वों पर कड़ी नीगरानी रखें इस तरह के उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं इसके अतिरिक्त जम्मू कश्मीर पुलिस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीमा सुरक्षा बल और दूसरी सुरक्षा एजेंसीयों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया पुलिस के प्रवक्ता ने यह बताया के अधिकारियों ने चुनावी प्रक्रिया की सुचिता को बनाए रखने के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य पर व्यापक चर्चा की और इससे इंप्लांट करने का भी रणनीति बनाएं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index