Madhya Pradesh

अवैध रेत की खदान धंसने से महिला समेत तीन की मौत सात मजदूर मिट्टी के नीचे दबे

Click Now

जबलपुर- जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र के कटरा राम खिरिया गांव में 20 फिट गहरी खदान धंस गई है खदान धंसने के कारण सात मज़दूरों के दबने की सूचना है कि अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चूके हैं मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है घायलों में खुशबू उम्र 25 वर्ष, पति विनोद सावित्री 35 वर्ष पति अनुभव और चाँदनी 20 वर्ष पिता राजू बसोर शामिल हैं|

उद्धव गुट के शिवसेना की हो सकती है वापसी INDIA की मीटिंग से उद्धव ने किया किनारा 

जनदी के किनारे अवैध खदान से निकाल रहे थे रेत 

गौरतलब है कि जबलपुर में रेत की अवैध खदान जो कि नदी के किनारे है  वहीं पर ये मजदूर रेत निकाल रहे थे बताते चलें कि पिता जगन खटीक मुन्नी बाई 38 वर्ष पिता जगन बसोर व राजकुमार 25 वर्ष पिता कैलाश खटीक की मौत हो गई है यहाँ मजदूर नदी के किनारे रेत निकालने के लिए पहुंचे थे रेत किसके कहने पर निकाली जा रही थी अभी इस विषय में जानकारी नहीं मिल पाई है सभी मृतक कटरा के रहने वाले हैं|

नीतीश कुमार साथ नहीं देंगे तब भी भाजपा बना सकती है NDA सरकार जानिए कैसे बनेगा सीटों का संतुलन

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

बुधवार सुबह 11:30 बजे इस बात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है अभी तक एक दो मजदूर  लापता हैं जेसीबी की मदद से उनकी लाश निकाली जा रही है बताया जा रहा है की खटीक टिननु  जहाँ मजदूर लगाकर 20 फ़ीट गहरी खदान से रेत निकलवा रहा था यह खदान अवैध बताई जा रही है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index