देवास-मध्यप्रदेश के देवास जिले के कन्नौद थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव ननासा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है जहाँ पर पारिवारिक विवाद में ससुराल में आए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी है बताते चलें कि इस दौरान बीच बचाव करने आए ससुर और बेटी के ऊपर भी उसने हमला किया है जिससे कि दोनों घायल हो गए हैं इस हमले में पत्नीने अंतिम सांस ले ली है जबकि ससुर व बेटी को कन्नौद अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंचाया गया है जहाँ पर उन्हें प्राथमिक इलाज देकर रेफर कर दिया गया मौके से फरार आरोपी पति की तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हुई है|
देर रात किया हमला
कन्नौर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी 40 वर्षीय छत्तर सिंह उर्फ मांगीलाल निवासी घोड़ासिमरोल जो कि कुछ दिनों पहले ही गुलबाई और बेटी सुमन के साथ अपनी ससुराल ननासा में आया हुआ था शनिवार देर रात करीब दो से 2:30 बजे के बीच आसपास उसने कुल्हाड़ी से पत्नी गुलाबबाई के ऊपर हमला करके उसकी हत्या कर दी हत्या करने का कारण पारिवारिक विवाद और अवैध संबंध भी बताए जा रहे हैं|
बेटी और ससुर भी घायल
इसी के साथ बीच बचाव करने आये 75 वर्षीय ससुर मोहन और बेटी सुमन को भी उसने घायल कर दिया है ससुर के हाथ व सीने में कुल्हाड़ी से घाव लगे हुए हैं जबकि सुमन के चेहरे पर गंभीर चोट है बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी शराब पीने का आदि है हालांकि वारदात के समय वह नशे में नहीं था कन्नौर थाना के टीआई तहजीब काजी के द्वारा बताया गया कि आरोपी के ऊपर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है तलाश में कई पुलिस टीमों को लगाया गया है|