Madhya Pradesh

Latest breking news in mp-पत्नी की आदतों से परेशान पटवारी ने गला घोंटकर बाद में फेंका लव मैरिज हुई थी शादी|

Click Now

जबलपुर-मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर के कुंडम थाना क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय पटवारी रंजीत मार्को ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत की है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी बताते चलें कि 32 वर्षीय पटवारी ने पत्नी सरला की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या करने के उपरांत मौका पाकर शव को ठिकाने लगाने के लिये बरगी बांध में फेंक दिया कोई और कुछ समझ पाता इससे पहले वो घर लौट आया और अपनी सामान्य जिंदगी जीने लगा|

अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत CRPF DIG खजान सिंह को सरकार ने किया बर्खास्त

गुमशुदगी की दर्ज करवाई रिपोर्ट

किसी को किसी भी प्रकार की कोई शंका न हो इससे बचने के लिए पटवारी ने थाने में पत्नी के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी जाएतो इसलिए वो अपनी सामान्य दिनचर्या के अनुसार अपना जीवन जीने लगा और काम करने लगा पटवारी अपनी पत्नी की जिद करने की आदत से परेशान था उसकी जिद ये थी कि जहाँ कहीं भी वो  जाती थी अपने बेटे और उसे लेकर जाने की जिद करती थी इसी कारण उसने अपनी पत्नी को जान से मार डाला|

Vivo t3x 5g review-Vivo t3x 5g पर जमकर मिल रहा है डिस्काउंट हैवी रैम के साँथ 6000 mah बैटरी|

लव मैरिज हुई थी शादी

सूत्रों ने बताया कि पटवारी और सरला की शादी लव मैरिज हुई थी और तीन वर्ष का ही समय बीता था वह डेढ़ साल के बच्चे की माँ थी यह घटना 2022-23 अप्रैल रात की है और पुलिस के द्वारा छानबीन करके इस घटना का उद्भेदन हो सका और आरोपी पटवारी के खिलाफ़ विधि सम्मत कार्रवाई शुरू की जा चुकी है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index