Madhya Pradesh

Latest breaking news in singrauli-सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को किया निलंबित

Click Now

सिंगरौली-सिंगरौली जिले के जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ईन दिनों   किसी को छोड़ने के मूड में नहीं है ज़रा सी लापरवाही मिलने पर वह तत्काल अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई कर रहे हैं बताते चलें   कि ग्राम पंचायत के कठदहवा में स्थित खुला बोरवेल पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव सुखराम सिंह के द्वारा कर्तव्य पालन में घनघोर लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है|

Open AI के पास टेक्स्ट वॉटरमार्किंग टूल मौजूद जो धोखाधड़ी को कर सकता है उजागर रोकेगा स्टूडेंट्स की नकल|

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया उल्लंघन

गौरतलब है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि संपूर्ण देश में जहाँ पर भी खुले  बोरवेल या  असफल बोरवेल हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए इसी सिलसिले में कलेक्टर व जिला पंचायत के द्वारा 16 अप्रैल 2024 को सभी ग्राम पंचायत अभियंताओं को  बोरवेल बंद करके प्रमाण पत्र जमा  करने के आदेश दिए गए थे इसके बाद 31 जुलाई 2024 को पंचायत जनपद पंचायतजब में  इस आशय के प्रमाण पत्र को दाखिल  किए थे|

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5g को ₹5499 में खरीदने का मौका ₹44,999 है कीमत सुपर फीचर्स से लैस 

बिना कार्यवाही के दिया था फर्जी प्रमाण पत्र 

परंतु ग्राम पंचायत के निवासियों के द्वारा तथा जागरूक लोगों के द्वारा खुले बोरवेल का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया तथा यह दावा किया गया की यह उक्त संबंधितग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित बोर है जहाँ पर पांच खुले हुए बोरवेल स्थित हैं  जिसके कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसके बाद जांच कराई गई जिसके बाद चिरहवाडाण  में खुला बोरवेल पाया पाया गया इससे यह स्पष्ट हुआ कि पंचायत सचिव के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए झूठा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने उक्त  पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index