Blog

Latest breking news in up-शिक्षिका  से प्यार कर बैठा छात्र एक तरफा मोहब्बत में कोचिंग सेंटर में घुसकर मारी गोली

Click Now

बिजनौर- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एकतरफा मोहब्बत में एक मनचले ने अपने ही शिक्षिका को गोली मार दी गई हालत अभी गंभीर बनी हुई है पुलिस के द्वारा आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है वारदात में इस्तेमाल किए गए तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी से पुलिस के द्वारा पूछ्ताछ की जा रही है|

ये भी पढ़ें 

ED files case against Elvish Yadav-एल्विश यादव पर टूटा मुश्किलों का पहाड़ ईडी ने दर्ज किया मुकदमा बड़ी कार्रवाई की तैयारी

ये है पूरी घटना 

शहर के कंप्यूटर सेंटर में शुक्रवार को एक मोहल्ला निवासी शिक्षिका छात्र छात्राओं को पढ़ा रही थी जिसमे की करीब 10:30 बजे सेंटर के अंदर पूर्व छात्र प्रशांत जो कि उसी शिक्षिका का छात्र था शिक्षिका को तमंचे से गोली मारकर फरार हो गया गोली चलते ही सेंटर में अफरातफरी मच गयी विद्यार्थी पूरी तरह से डर गए और उनकी चीखें निकल गईं |

Latest breking news in mp-Csc संचालक ने बैंक में पैसे जमा करने के नाम पर की 5 लाख की धोखा-धड़ी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने कट्टा भी किया बरामद 

शिक्षिका को आनन-फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों की हालत नाजुक देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने आरोपी प्रशांत निवासी शादीपुर को गिरफ्तार करते हुए वारदात में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है इस मामले की भी जांच की जा रही है कि आखिर युवक को तमंचा मिला कहाँ से बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जाधव उनके द्वारा बताया गया है कि आरोपी युवक शिक्षिका से एकतरफा प्रेम करने लगा था उसने प्रोपोज़ किया था मगर शिक्षिका ने साफ तौर पर इनकार कर दिया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर से चढ़े प्रेम के भूत को उतार रही है|

2022 में हुई थी जान पहचान

आरोपी प्रशांत 2022 में कंप्यूटर सेंटर से डीएमटी और टैली का कोर्स कर रहा था जो कि 2022 में पूरा भी हो गया था सूत्रों ने ये बताया कि आरोपी तभी से शिक्षिका से बात करने का प्रयास करता था बृहस्पतिवार को भी वह  सेंटर में पहुंचा और कोर्स का फिर से अभ्यास करने की बात कही जिसके बाद शुक्रवार को रैकी करने के बादउसने वारदात को अंजाम दे डाला|

इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत।

घटना के दिनसे आज दिनांक  05/05/2024तक शिक्षिका का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां इलाज के दौरान ही शिक्षिका की मौत हो गई शिक्षिका के परिजनों ने आरोपी छात्र ने फांसी देने ई मांग की है।

खबर ये भी है 

realme p one 5g review -6 gb रैम 50 mp कैमरा 5000mah बैटरी से लैस मात्र 15,999 में 22000 है असली कीमत|

Infinix note 40 pro 5g review – 256 gb स्टोरेज 8 gb रैम 3D डिस्प्ले सहित तमाम खूबियों से लैस स्मार्टफोन पर 6000 डिस्काउंट डिटेल्स|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index