National News

आशिक ने प्रेमिका को अबॉर्शन करवाने के बहाने बुलाया फिर किया  ऐसा काम की सुनकर कंप उठेगी आत्मा

चित्रकूट-चित्रकूट के रैपुरा क्षेत्र स्थित एक गांव में डेढ़ सप्ताह पहले किशोरी की हत्या की गुत्थी को पुलिस के द्वारा सुलझा दिया गया hai बताते चलें की किशोरी की हत्या उसके प्रेमी के द्वारा ही की गई थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है पुलिस के अनुसार किशोरी के गर्भवती होने पर प्रेमी के द्वारा गर्भ निरोधक दवा देने के लिए उसे बुलाया गया था और फिर गला दबाकर उसकी दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई|

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत उत्तर भारत समेत 14 राज्यों में झूमकर होगी बारिश जानिये अपडेट 

आशिक ने ही की थी हत्या 

वहीं मंगलवार को किशोरी की हत्या का खुलासा करते हुए चित्रकूट के एसपी अरुण सिंह के द्वारा बताया गया कि बीते 15 मई को एक व्यक्ति ने थाने में आकर सूचना दिया कि उसकी नाबालिग बेटी देर शाम शौच के लिए जाने की बात कहकर गई थी जब वो घर लौटकर नहीं आई तब उसकी तलाश शुरू की गई अगले दिन बेटी का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला उसने आशंका जताई की बेटी की हत्या धीरेन्द्र पटेल व सुभाष गुप्ता छुट्टन के द्वारा की गई है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के पेट में छह माह का गर्भ होना भी पाया गया था आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था|

जल्द ही मिलेंगी भीषण गर्मी से राहत होने वाला है मानसून का आगाज IMD ने बताया कब से होगी बारिश

संबंध बनाने में सावधान रहें युवा और युवतियों

वर्तमान परिदृश्य(Current Scenario) को देखते हुए यह कहना बेहद उचित होगा कि आज के समय में युवक और युक्तियाँ किसी से भी संबंध बनाते समय बेहद सावधान रहें वह इस बात का ध्यान रखें कि जीस व्यक्ति से वो बात कर रहे हैं उसका चरित्र कैसा है उसका व्यक्तित्व कैसा है सिर्फ इंसान होने के नाते उससे बातचीत करना शुरू ना कर दें क्योंकि इन सब रिश्तों का अंजाम बहुत बुरा होता है एक उच्च स्तर की परिपक्वता जब तक नहीं हो तब तक रिश्ते में किसी से गहराई तक न उतरें|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index