National News

Latest Hindi news headlines today from India-महिला को अपमानित करने के बाद आरोपी ने किया अपने गले पर जख्म अस्पताल में तोड़ा दम 

Latest Hindi news headlines today from India-कहते है बुरे कर्मों का परिणाम बुरा ही होता है यह देखने को मिला है राजस्थान के जयपुर में जहाँ पर एक आरोपी के द्वारा महिला से छेड़छाड़ की गई और छेड़छाड़ करने के तुरंत बाद ही अपना गला काट लिया गया आरोपी को आनन फानन में अस्पताल को ले जाया गया जहाँ पर उसकी मौत हो गई|

Click Now

Latest Hindi news headlines today from India-राजस्थान के जयपुर से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहाँ पर झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक महिला से छेड़छाड़ की गई और फिर छेड़छाड़ करने के बाद गला काट लिया गया खुद को चोटिल देखकर वह पड़ने लगा पता नहीं चलने की प्रत्यक्षदर्शियों के बारे में बताया गया कि उसने एक महिला से छेड़छाड़ की महिला ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाने के बाद जब चारों तरफ से भीड़ ने उसे देख लिया तो घबराकर उसने अपना गला ही काट लिया|

Latest Hindi news headlines today from India-महिला को अपमानित करने के बाद आरोपी ने किया अपने गले पर जख्म अस्पताल में तोड़ा दम
Daily Hindi news updates on India

Latest Hindi news headlines today from India-घायल अवस्था में पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

पुलिस के द्वारा आरोपी को घायल अवस्था में ही अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान जोशी मार्ग निवासी आनंद उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस सूत्रों के मुताबिक आनंद कुछ दिनों पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है उसके खिलाफ़ कई मुकदमे भी दर्ज थे और एक आदतन अपराधी था|

Latest Hindi news on education and exams
Hindi news headlines about weather today

Latest Hindi news updates from India today-शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को दूसरी बार दी चेतावनी कहा अनावश्यक टिप्पणी से बचें

Latest Hindi news headlines today from India-प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा इस घटना के संबंध में यह बताया गया है कि एक महिला के साथ सरेराह गंदी  व अश्लील हरकतें कर रहा था जब राहगीरों और स्थानीय निवासियों के द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप किया गया और महिला के द्वारा भी उसे पकड़ लिया गया तब भीड़ ने चारों तरफ से उसे घेर लिया लिया और वह घबरा गया जिससे कि मौके पर ही उसने आत्महत्या का प्रयास किया और उससे पहले ही एक धारदार हथियार से अपने गले पर अचानक वार कर लिया जिससे कि काफी ज्यादा रक्तस्राव होने लगा|

Aaj ka samachar Hindi mein live
Hindi news updates on economy and business

 Best smartphone under 20000 in India 2025-AI इरेजर, बड़ी बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और 5G का पॉवरफुल कॉम्बिनेशन वाला स्मार्टफोन हुआ 23% सस्ता इतनी है किमत 

Latest Hindi news headlines today from India-पुलिस ने शुरू कर दी है जांच

संबंधित व्यक्ति उनकी मृत्यु के विषय में झोटवाड़ा थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है पुलिस आनंद के आपराधिक रिकॉर्ड की भी तलाश कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह जेल में हाल ही में किन धाराओं के तहत रिहा हुआ था इसके साथ ही महिला से संपर्क कर उसका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है|

Hindi me desh videsh ki taza khabrein
Trending Hindi news headlines today

Latest Hindi news headlines today from India-पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है बताते चलें कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना के प्रत्येक पहलू को भी स्पष्ट किया जा सके पुलिस का यह कहना है कि आत्महत्या की कोशिश के पीछे आरोपी की मानसिक स्थिति या किसी अन्य प्रकार का भी दबाव हो सकता है लोगों का यह भी कहना है कि वह काफी परेशान और डिप्रेशन में नजर आ रहा था मनोवैज्ञानिक भी ये मानते हैं कि डिप्रेशन में जो व्यक्ति हो सकता है वो इस तरीके की हरकतें कर सकता है|

Hindi news updates on stock market today
Daily breaking Hindi news updates online

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index