latest Hindi news live today with breaking updates-जम्मू के पास नगरोटा में देखी गई संदिग्ध गतिविधि सर्चिंग जारी  

latest Hindi news live today with breaking updates-जम्मू के नगरोटा में ANI के हवाले से यह बताया गया की वहाँ संदिग्ध गतिविधि देखी गई जिसके बाद में सर्चिंग जारी है सेना प्रत्येक तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है|

latest Hindi news live today with breaking updates-पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है क्या इसके बाद में भारत के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया गया और पाकिस्तान में जाने वाले पानी को रोक दिया गया है जिसमें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर एवं पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों  को एयरफोर्स के एक ऑपरेशन जिसे कि ऑपरेशनस सिंदूर  के नाम से जाना गया उसके तहत किया गया इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही थी परंतु आज शनिवार को दोनों देश के बीच में संघर्ष विराम हुआ और दोनों देश संघर्ष विराम के लिए राजी हुए। 

latest Hindi news live today with breaking updates-नगरोटा में देखी गई संदिग्ध गतिविधि

समाचार एजेंसी ani के हवाले से बताया गया कि जम्मू के नगरोटा में संदिग्ध गतिविधि देखी गई जिसके बाद में आसपास की सर्चिंग जारी है सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है सेना पूरी तरीक से सतर्क है|

 latest Hindi news live today breaking updates-चंद घंटे भी नहीं टिक पाया पाकिस्तान का सीजफायर, LOC पर भारी गोलीबारी – जैसलमेर, श्रीनगर और बाड़मेर में ब्लैकआउट

 latest Hindi news live today with breaking updates-श्रीनगर में नहीं हुआ धमाका का भारतीय सेना

 भारतीय सेना की ओर से शनिवार को यह स्पष्ट किया गया कि श्रीनगर में किसी भी तरह का कोई विस्फोट नहीं हुआ है इसके साथ ही नियंत्रण रेखा पर अब गोलीबारी नहीं हो रही है हालांकि कुछ समय पहले फायरिंग हुई थी और सेना की ओर से यह कहा गया है कि ड्रोन आए और उस समय बाद इस विषय में ताजा अपडेट दिया जाएगा

latest Hindi news live today breaking updates-भारत में उड़ा दिया पाकिस्तानी वायु सेना  का लांचिंग पैड यहीं से करता था ड्रोन अटैक 

 latest Hindi news live today with breaking updates-पाकिस्तानी ड्रोन को किया गया विफल

 जम्मू कश्मीर के नगरोटा में ब्लैकआउट के मद्देनज़र भारतीय वायु रक्षा बलों के द्वारा भारतीय वायु  सुरक्षा प्रणाली की  क्षमता का प्रयोग करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को विफल किया गया जहाँ पर धमाकों की आवाज भी सुनी गई फिलहाल  सूत्र ये बता रहे हैं कि नगरोटा में अभी अभी एक आतंकवादी हमला हुआ है इस मामले में अभी इससे जानकारी उपलब्ध नहीं है|

Indian Army vs Pakistan latest live Hindi news updates

 latest Hindi news live today with breaking updates-गुजरात के कक्ष में भी देखे गए ड्रोन

 गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के द्वारा ट्वीट करके यह कहा गया कि “कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं अब पूरी तरीके से कच्छ जिले में ब्लैकआउट लागू किया जाएगा कृपया सुरक्षित रहे और घबराएं नहीं” उन्होंने आम लोगों से परेशान नहीं होने और सुरक्षित रहने की अपील की है|

 latest Hindi news live today with breaking updates-बाड़मेर जिले में ब्लैकआउट लागू

 कलेक्टर बाड़मेर के सोशल मीडिया हैंडल से ये जानकारी दी गई है कि बाड़मेर जिले में पूरी तरीके से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है यह वह स्थिति होती  है जिसमें की रणनीतिक रूप से किसी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की ओर रौशनी को पूरी तरीके से बंद कर दिया जाता है ताकि दुश्मन किसी भी लक्ष्य तक आसानी से न पहुँच सके इसका मुख्य उद्देश हवाई हमलों बमबारी तथा विभिन्न प्रकार के जासूसी उपकरणों से खुद को बचाना होता है|

 latest Hindi news live today with breaking updates-रेड अलर्ट जारी

 गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी जम्मू कश्मीर गुजरात और राजस्थान सीमा पर फायरिंग हुई जो उनकी ऐक्टिविटी भी देखी गई और इसकी पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस तथा जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक पोस्ट में स्वयं की उक्त खबर की पुष्टि की गई  पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, होशियारपुर में ब्लैकआउट किया गया है फरीदकोट में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है|

 latest Hindi news live today with breaking updates-जवाब देने के लिए सेना तैयार

 किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना पूरी तरीके से अलर्ट है और भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरीके से तैयार है और वरीष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी लगातार स्थिति पर नजर बनाकर रखी गई है क्योंकि ये बात सबको पता है कि पाकिस्तान के द्वारा किए गए किसी भी वादे की कोई गारंटी नहीं है क्योंकि चंद घंटे बाद ही आज पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया|

Exit mobile version