Latest Hindi news today live updates on politics and economy-40 करोड़ में बिकी भारतीय प्रजाति की गाय दुनिया भर में भारी डिमांड 

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-भारतीय प्रजाति की एक गाय जिसे नेल्लोर नस्ल के नाम से जाना जाता है इसे 40,00,00,000 में खरीदा गया है बताते चलें कि इस गाय की विशेषता यह है की आप बेहद कठिन और गर्म परिस्थितियों में भी स्वयं को सुरक्षित रखते हुए रह सकते हैं उनके दूध देने की क्षमता प्रभावित नहीं होती है|

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-ब्राजील में इन दिनों पशु मेला आयोजित हुआ हैं जहाँ पर भारतीय नस्ल की गाय ₹40,00,00,000 में खरीदी गई है यह गाय किसी भी गाय के लिए लगी अब तक की सबसे महंगी कीमत में बिकी है बताते चलें कि इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है  ब्राज़ील में पशु मेला आयोजित हुआ है यहाँ पर एक ग्राहक ने वीआरटीना 19 नाम की एक गाय के लिए इतनी बोली लगाई है|

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-पूरी दुनिया में बनाई पहचान

 इस गाय ने  पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है बताते चलें कि इसकी पहचान असाधारण जीन और शारीरिक सुंदरता के लिए की गई है इस गाय ने मिस  साउथ अमेरिका का भी टाइटल प्राप्त किया है बताते चलें कि इस गाय के अंदर जो क्षमता है वो काफी अनोखी है यह  गाय किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल सकती है वहाँ रह सकती है और इसके दूध देने और बच्चे पैदा करने की क्षमता बिलकुल इसी प्रकार बनी रहती है|

Hierarchy of courts in India explained with diagram and jurisdiction-भारत में न्यायालय कितने प्रकार के होते हैं?जानिये

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-दुनिया भर में नस्लें होंगी तैयार

 इस नस्ल की गाय दुनिया भर में तैयार करने के लिए लोग इसकी बछड़ों को ले कर गए हैं चुनें कि इसी कारण जब गाय के लिए बोली लगाई गई तब एक ग्राहक ने ₹40,00,00,000 तक का ऊंचा मूल्य इसे खरीदने के लिए लगा दिया ने इन नस्ल  की गायों को ऑन गोल ब्रीड के तौर पर भी जाना जाता है इन गायों के अंदर एक महत्वपूर्ण जीन होता है जो इन्हें हर एक मौसम में रहने इसके लिए तैयार करता है|

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 latest updates in Hindi-केजरीवाल से मिलने पहुंचीं स्वाति मालीवाल पुलिस हिरासत में पुतले को लगवाई डुबकी 8 विधायक पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-बेहतरीन होती है प्रतिरोधक क्षमता

 इन गायों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बेहतरीन होती है भयंकर गर्मी भी इनके दूध देने की क्षमता को प्रभावित नहीं करती आमतौर पर अधिक गर्म वाले मौसम में गायों का दूध कम हो जाता है इसके अतिरिक्त नेल्लोर नस की गायों का दूध वहाँ पर कम नहीं होता इसी वजह से दुनियाभर के लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं|

Live Hindi news today on weather, climate, and environment

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-कम देखभाल की जरूरत

 इस गाय को पालने के लिए आपको अधिक देखभाल की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी कम देखभाल के बावजूद भी यह कठिन परिस्थितियों में काम कर सकती है सफेद फर और कंधे पर ऊंचे हम्प वाली इन गायों की यह विशेषता है ये ऊंटों की तरह लंबे समय तक खाने और पीने की सामग्री को अपने शरीर के अंदर स्टोर कर सकती हैं अगर इन्हें लंबे समय तक खाना भी न मिले तो कोई दिक्कत नहीं होगी|

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-रेगिस्तान में पालन पोषण के लिए उपयुक्त

 इन गायों का पालन पोषण रेगिस्तान में भी किया जा सकता है क्योंकि यह अपने अंदर भोजन और पानी को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकती है हैं क्यों जबकि दूसरे पशुओं को यह देखा जाता है कि वह रेगिस्तान तथा कठिन परिस्थितियों वाले इलाकों में जीवित नहीं रह पाते हैं लेकिन इन गायों के लिए वो परिस्थितियां वरदान बन जाती है ये अपने अंदर  फैट को भी स्टोर करके रखती हैं  जिसके कारण कठिन परिस्थितियों में भी इनके स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ता|

Latest Hindi news today about job alerts and recruitment

 Latest Hindi news today live updates on politics and economy-दुनियाभर में डिमांड

 इस गाय की डिमांड दुनिया भर में है और इतने महंगे कीमत में खरीदे जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इन गायों का बीमारियों से बचाव एवं प्रतिरोधी तंत्र काफी मजबूत होता है इसीलिए गर्म मौसम में भी रहना इनके लिए काफी कठिन नहीं है बताते चलें की साहीवाल,नॉर, बैंगलूर और बद्री गाय समेत देश में ऐसी कई नस्लें हैं जिनकी भारत समेत दुनियाभर के दूसरे देशों में भरपूर डिमांड है|

Exit mobile version