Latest Hindi news updates from India today live-दामाद को लेकर फरार हुई सास को 10 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार रोकर करने लगी मिन्नत 

Latest Hindi news updates from India today live-उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया यहाँ पर माँ सामान सास को लेकर दामाद फरार हो गया और बाद में पता चला कि सास और दामाद दोनों सहमति से फरार हुए थे लेकिन अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ चूके हैं पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है मामले में आगे क्या कुछ हुआ जानने के लिए पढ़ते रहें लैटेस्ट हिन्दी  न्यूज़|

Latest Hindi news updates from India today live-सास और दामाद का रिश्ता भारतीय समाज में बेहद पवित्र माना जाता है और लगभग एक माँ बेटे के रिश्ते के बराबर सास और दामाद का रिश्ता माना जाता है लेकिन यूपी के अलीगढ़ में एक सास और दामाद ने इस रिश्ते की पवित्रता को तार-तार कर दिया था बताते चलें की बेटी की शादी के 10 दिन पहले ही अपनी बेटी का घर तोड़ते हुए सास दामाद को लेकर फरार हो गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया गया और जब वह पुलिस की गिरफ्त में आई तब सास फूट-फूटकर रोने लगी उसने रोते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए और यह भी बताया की क्यों उसने दामाद के साथ भागने का फैसला किया|

Today’s biggest news in India

Latest Hindi news updates from India today live-दामाद को करती हूँ प्यार

तो ये दामाद के साथ फरार होने पर सास ने यह कहा कि मैं दामाद से बेहद प्यार करती हूँ और अब उसी के साथ रहना चाहती हूँ जेवर और गहने लेकर भागने आरोपी के द्वारा इनकार कर दिया गया इसके साथ ही दामाद ने यह बताया कि घर से भागने के बाद पिछले 10 दिनों में दोनों कहाँ कहाँ रहे और किस तरीके से पुलिस से छिपते रहे पुलिस ने दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार करने का दावा किया है हालांकि दावा नहीं किया है कि वह खुद पुलिस थाने पहुंचे हैं उन्हें किसी के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है|

Best smartphone under 30000 in India 2025-Samsung Galaxy M35 5G हुआ 44% सस्ता 6GB RAM 128 gb स्टोरेज 50MP OIS कैमरा से लैस 

Latest Hindi news updates from India today live-कुछ दिन पहले ही हुई थी फरार

गौरतलब है कि शादी के 10 दिन पहले ही सास अपने दामाद को लेकर फरार हो गई थी यह मामला अलीगढ़  जिले के मडराक का है अचानक चारों तरफ यह चर्चा का एक विषय बन गया अपनी ही बेटी की शादी से पहले उसकी माँ अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई और अपने घर से जेवर और पैसे भी साथ लेकर चले गए होने वाले पति के साथ माँ के भागने पर बेटी को इतना सदमा लगाया कि उनकी तबियत बिगड़ गई अब उनकी हालत कुछ ठीक है|

Best smartphone under 30000 in India 2025-Samsung Galaxy M35 5G हुआ 44% सस्ता 6GB RAM 128 gb स्टोरेज 50MP OIS कैमरा से लैस 

Latest Hindi news updates from India today live-पुलिस में दर्ज कराई गई थी शिकायत

घर से गहने जेवर और पैसे लेकर फरार होने के मामले में सास के परिवारजनों के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी क्योंकि वह तो भागे गयी थी साहब ने घर में जो भी संपत्ति थी हुआ भी लेकर फरार हो गए थे हालांकि अब सांस के द्वारा यह इनकार कर दिया गया है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है|

Latest Hindi news updates from India today live-क्या कर सकती है पुलिस?

भारतीय कानून के मुताबिक पुलिस इस मामले में कुछ कर ही नहीं सकती कानून के मुताबिक दोनों बालिग हैं और अपनी इच्छा से जिसके साथ रहना चाहे उसके साथ में रह सकते हैं सास भी बालिग है और दामाद भी बालिग हैं तो इस तरीके से पुलिस किसी को दबाव बनाकर ये नहीं कह सकती कि वह एक दूसरे के साथ ना रहे क्योंकि भारत का कानून नाबालिग स्त्री पुरुष को एक दूसरे के साथ रहने की इजाजत देता है चाहे वह जिसके साथ भी रहना चाहे इसमें पुलिस या परिवार जन किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकते|

Exit mobile version