Latest Hindi news updates from India today live breaking-ED ने जगन रेड्डी की ₹800,CR की संपत्ति को किया अटैच

Latest Hindi news updates from India today live breaking-प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा 14 साल पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए जगन रेड्डी की ₹800,00,00,000 की संपत्ति को अटैच कर दिया है बताते चलें की तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए निजी कंपनियों को सरकारी लाभ दिलाया गया था और बदले में भारी निवेश हासिल किया गया था यह आरोप जगह गड्ढे के खिलाफ़ लगे हुए|

Latest Hindi news updates from India today live breaking-प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की ₹27.5,00,00,000 के शेयर और डेल मिया सीमेंट भारत लिमिटेड की ₹377.2,00,00,000 की जमीन को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है इसके अतिरिक्त डीसी बीएल ने किया दावा किया है की अटैच की गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹793.3,00,00,000 है यह कार्रवाई सीबीआइ के उस केस से ताल्लुक रखती है जो 2011 में दर्ज किया गया था|

Bharat ki aaj ki sabse badi khabar Hindi live

Latest Hindi news updates from India today live breaking-जगन रेड्डी की हिस्सेदारी से है संबंधित

यह कार्रवाई और सम्पत्ति पूरी तरीके से जगह रेड्डी के निवेश से संबंधित है इसमें भारतीय  सीमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में जगह रेड्डी के द्वारा निवेश किया गया है जो कि उन्हीं से संबंध रखती है हर्ष पर उनकी जगह रेड्डी की हिस्सेदारी से ही संबंधित है ईडी के द्वारा यह कहा गया है| कि डीसी बीएल ने रघुराम सिमेंट्स लिमिटेड में ₹95,00,00,000 का निवेश किया था जिसे जगन रेड्डी पत्नी तो कर रहे थे इसके बदले में जघन्य कथित तौर पर अपने पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पद एवं प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए कड़पा जिले में 407 हेक्टेयर भूमि की माइनिंग लीज दिलवाई थी और भारी मुनाफा हासिल किया था|

Aaj ki breaking news Hindi live video update

Top 10 Laptops Under 20000 With Good Battery Life-महज 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ Acer Aspire 3 लैपटॉप स्टूडेंट और  क्रिएटर्स के लिए शानदार जानिए फीचर्स

India today live Hindi samachar channel

Latest Hindi news updates from India today live breaking-भारी अनियमितता के आरोप

प्रवर्तन निदेशालय किसी के खिलाफ़ कोई भी कार्रवाई करने से पहले अपने विभागीय कार्रवाई में कई प्रकार की कार्रवाई करती है जिससे कि यह भी नहीं झुकता है जा सकता है कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा जो कार्रवाई की गई है वो बिना सबूतों के अभाव में की गई है बताते चलें की जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए ₹800,00,00,000 की संपत्ति अटैचमेंट की कार्रवाई ईडी के द्वारा 31 मार्च को की गई थी जिससे कि डीसी पी एल ने 15 अप्रैल 2025 को प्राप्त किया था 2011 में यह एफआइआर दर्ज किया गया था और इसी जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है|

 Best smartphone under 20000 in India 2025-AI इरेजर, बड़ी बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और 5G का पॉवरफुल कॉम्बिनेशन वाला स्मार्टफोन हुआ 23% सस्ता इतनी है किमत 

Hindi samachar aaj ka Bharat live update

 

Latest Hindi news updates from India today live breaking-प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप

हालांकि विपक्ष संबंधित पार्टियां ed  पर भी निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाती है और यह कहा जाता है कि वह सत्ताधारी पार्टी के समर्थन में कार्य करनी है फिलहाल आपको बताते चल रही प्रवर्तन निदेशालय के इस मामले के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं जगनमोहन रेड्डी के द्वारा अपने पिता के पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए भारी मात्रा में धन अर्जित किया गया जिसके सिलसिले में ये कार्रवाई की गई है जैसे कि हड़कंप मच गया है|

Exit mobile version