Latest Hindi news updates from India today live-मंदिर से दर्शन करके माँ के साथ लौट रहे 6 साल के मासूम को उठाकर ले गया बाघ 

Latest Hindi news updates from India today live-राजस्थान में भयावह घटना सामने आई है यहाँ पर सवाई माधोपुर जिले में प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन करके लौट रहे हैं अपने माँ के साथ मासूम को एक बार उठाकर ले गया है बताते चलें कि अभी तक इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि बाघ बच्चे को उठाकर कहाँ लेकर गया है|

Latest Hindi news updates from India today live-राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ पर प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है जहाँ आज से दर्शन करके लौट रहे दोपहर करीब 3:00 बजे छे वर्षीय मासूम को बाघ उठा कर ले गया है उस वक्त मासूम बच्चा अपनी माँ के साथ था जब यह घटना हुई इस घटना के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है वन विभाग के कर्मचारियों का यह स्पष्ट कहना है कि बच्चे की मौत हो चुकी है|

Latest national news in Hindi from India today

Latest Hindi news updates from India today live-बाघ ने किया अचानक हमला

घटना पर मौजूद लोगों के द्वारा यह बताया गया है कि कुछ अन्य श्रद्धालुओं के साथ वह दर्शन करके लौट रहे थे तभी अचानक जंगल से एक बाघ निकला और भीड़ के बीच से एक छोटे बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया तभी लोगों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन इसके बावजूद भी बाद में बच्चे को नहीं छोड़ा और वह छोटे बच्चे को जंगल की तरफ ले गया बच्चा अपनी माँ के साथ मंदिर में आया हुआ था काफी शोर शराबा मचाने के बाद भी बाघ नहीं रुका|

Top 10 Laptops Under 20000 With Good Battery Life-महज 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ Acer Aspire 3 लैपटॉप स्टूडेंट और  क्रिएटर्स के लिए शानदार जानिए फीचर्स

Latest Hindi news updates from India today live-बच्चे की गर्दन पर रखा था पंजा

इस घटना के बाद बिना देरी करते हुए वन विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और बाघ की तलाश शुरू कर दी गई अधिकारियों के अनुसार टाइगर फ़िलहाल जंगल के भीतर एक स्थान पर बैठा था और उसने बच्चे की गर्दन पर पंजा रख लिया था यह स्थिति अत्यंत संवेदनशील थी  टीम ने बिना किसी भी जल्दबाजी से बचते हुए बेहद सतर्कता से रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी क्योंकि बाघ का हमला काफी खतरनाक और पूरी ताकत के साथ होता है|

Latest Hindi news updates from India today-हैदराबाद में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर भड़का सुप्रीम कोर्ट तेलंगाना सरकार को दिया सख्त आदेश

India’s political news updates today in Hindi

Latest Hindi news updates from India today live-श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लगा दी गई रोक

इस घटना के तुरंत बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है यह हमला अमराई वन क्षेत्र में हुआ जिसे अब हाई अलर्ट पर रखा गया है श्रद्धालुओं और आम लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है|

Latest Hindi news updates from India today live-लोगों में आक्रोश और भय का माहौल

इस घटना के बाद जैसे ही इलाके में समाचार का प्रसार हुआ वैसे ही लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया लोग इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि एक संरक्षित वन क्षेत्र से इस तरह बाघ का बाहर आ जाना श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि वन विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गयी|

Exit mobile version