Latest Hindi news updates from India today-हैदराबाद में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर भड़का सुप्रीम कोर्ट तेलंगाना सरकार को दिया सख्त आदेश

Latest Hindi news updates from India today-तेलंगाना सरकार के द्वारा हैदराबाद में अंधाधुंध पेड़ कटाई पर सुप्रीम कोर्ट भड़क उठा है बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तेलंगाना सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए सख्त आदेश भी दिए गए हैं वहाँ पशु पक्षियों के विचलित होकर भागते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है जिससे कि हर कोई मार्मिक हो उठा है|

Latest Hindi news updates from India today-तेलंगाना ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी परिसर के पास 400 एकड़ भूमि से पेड़ों को काटने पर सुप्रीम कोर्ट ने भारी चिंता जताई है बताते चलें  कि शीर्ष अदालत के द्वारा बुधवार को सुनवाई करते हुए यहाँ पर पूर्व स्थिति को बहाल करने का आदेश दिया गया है इसके साथ में वहाँ के मुख्य सचिव को भी जबरदस्त फटकार लगाई गई है यह इलाका पूरी तरीके से जंगल जैसा है यहाँ पर पूरा घनघोर जंगल है इसे तेलंगाना का फेफड़ा भी कहा जाता है|

Live breaking Hindi news from Indian news channels

Latest Hindi news updates from India today-भागते हुए दिखाई दिए पशु पक्षी

यहाँ पर जब जंगल की कटाई हो रही थी तब पशु पक्षी भागते हुए दिखाई दे रहे थे बताते चलें कि इस का वीडियो इतना मार्मिक था कि जिसने भी देखा वह इसके विरोध में उतर आया हैदराबाद में छात्रों ने भी जबरदस्त तरीके से अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करके यहाँ पर प्रदर्शन किया और यह मांग की गई कि पर्यावरण का संरक्षण सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए ऐसे पेड़ों को खत्म नहीं किया जाना चाहिए इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल हुई तो अदालत ने तत्काल रोक लगाते हुए पुरानी स्थिति बहाल करने का आदेश दिया|

Top 10 Laptops Under 20000 With Good Battery Life-महज 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ Acer Aspire 3 लैपटॉप स्टूडेंट और  क्रिएटर्स के लिए शानदार जानिए फीचर्स

Latest Hindi news updates from India today-बहाल करें पूर्व  स्थिति 

तेलंगाना सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया कि वह 100 एकड़ जमीन पर पूर्व स्थिति बहाल करें और इसकी एक योजना बनाएँ दिन उसने पेड़ों की कटाई में तेलंगाना सरकार की जल्दबाजी पर सवाल उठाए हैं कोर्ट ने यह भी कहा कि पर्यावरण को जो नुकसान पहुंचाया गया है उससे हम काफी चिंतित है न्यायालय  ने यह कहा कि वीडियो में पशुओं को आश्रय की तलाश में भागते हुए देख कर वह स्तब्ध हैं न्यायालय ने तेलंगाना सरकार से कहा कि आप देखिए कि जंगली जानवरों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी कोर्ट ने तेलंगाना के वन्यजीव पार्डन को वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है|

Best smartphone under 30000 in India 2025-Samsung Galaxy M35 5G हुआ 44% सस्ता 6GB RAM 128 gb स्टोरेज 50MP OIS कैमरा से लैस 

Latest Hindi news updates from India today-स्थिति काफी चिंताजनक

सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा है कि यह स्थिति काफी चिंताजनक है इस तरीके से पेड़ों को काटा जा रहा है और मासूम पशु-पक्षी अपने लिए आश्रय स्थल तलाशने के लिए भाग रहे हैं गौरतलब हो कि हैदराबाद में यूनिवर्सिटी के पास स्थित काँचाबोली इलाके में 400 एकड़ की एक ऐसी भूमि है जहाँ पर जंगलनुमा एक पारिस्थितिकी तंत्र बसा हुआ है इसमें 700 से अधिक रुपये न प्रजातियां के पेड़ पौधे हैं इनके अतिरिक्त 200 से ज्यादा प्रजातियां के पक्षियों का भी यह वन आश्रय है|


Top Hindi news stories happening in India today

Latest Hindi news updates from India today-पर्यावरण प्रेमियों ने जताई आपत्ति

विगत दिनों जब तेलंगाना सरकार की ओर से भारी संख्या में जेसीबी और विभिन्न प्रकार की मशीनरी से इस पेड़ नुमा एरिया को खत्म करने का प्रयास किया गया तब प्रकृति में भी काफी खफा हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया बताते चले कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और हैदराबाद समेत देश भर के लोगों में भयंकर गुस्सा देखा गया गौरतलब है कि तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन को यह जमीन आवंटित की गई है जिसके खिलाफ़ छात्र और पर्यावरण मित्र भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कॉर्पोरेशन इस भूमि की नीलामी करके एक आईटी पार्क विकसित करना चाहता था जिसके क्रम में जैसा कुछ हो रहा था|

Exit mobile version