Latest national news in Hindi today-रिश्वत लेकर देते थे कॉलजों को A प्लस ग्रेड CBI ने JNU के एक प्रोफेसर व NAAC की निरीक्षण समिति के चेयरमैन सहित 10 को किया अरेस्ट|

Latest national news in Hindi today-रिश्वत लेकर कॉलेजों को ए प्लस प्लस ग्रेड देने के मामले में naac के इंस्पेक्शन कमिटी के चेयरमैन और जेएनयू के एक प्रोफेसर को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है बताते चलें कि सीबीआइ का भ्रष्टाचार पर यह कड़ा वार है जिसमें की एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है जो कि पैसा लेकर कॉलेजों को उत्कृष्टता की मान्यता देता था चाहे उनकी योग्यता हो या ना हो|

Latest national news in Hindi today-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे देश के उत्कृष्ट संस्थान भी अब भ्रष्टाचार की जद में है इसके अतिरिक्त नैक की जो इंस्पेक्शन टीम होती है जो कॉलेजों को उत्कृष्टता की कसौटी पर परखती है और उन्हें मान्यता देती है वहाँ भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है यह सिद्ध किया है सीबीआइ की एक कार्यवाही ने जिसमे की सीबीआइ के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की इंस्पेक्शन कमिटी के अध्यक्ष व जवाहर लाल नेहरू के एक प्रोफेसर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है|

Latest national news in Hindi today-सीबीआइ ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ के द्वारा कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित कोनेरु लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन के कुलपति पद दो अन्य अधिकारी भी शामिल हैं सीबीआइ के आधिकारिक बयान में बताया गया है कि के केलएफ  के अध्यक्ष कोनेरु सत्यनारायण ,एनएएसी के पूर्व उप सलाहकार मंजूनाथ राव, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एम हनुमंथप्पा और एनएससी के सलाहकार एमएस श्याम सुन्दर का नाम भी बतौर आरोपी मुकदमे में दर्ज किया गया है हालांकि अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है|

Mahkumbh men snan ke fayde-महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में  स्नान का घर बैठे पाएं लाभ जनिये महर्षि व्यास के  बताए हुये अमोघ उपाय 

Latest national news in Hindi today-रिश्वत ले कर देते थे फर्जी मान्यता

सीबीआइ के द्वारा यह बताया गया है की एनएससी इंस्पेक्शन कमिटी के सदस्यों को ए प्लस प्लस मान्यता के लिए रिश्वत देने में कथित संलिप्तता के मामले में बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें शामिल हैं केएलएफ के कुलपति जीपी सारथी वर्मा केएलएफ के उपाध्यक्ष कोनेरु राजा हरीन केएल विश्वविद्यालय हैदराबाद परिसर के निदेशक ए रामकृष्णन इन्हें सीबीआइ के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है|

Basant panchmi 2025 shubh muhurt-यहाँ जानिये 2025 में बसंत पंचमी मनाने का शुभ और सटीक  मुहूर्त?कब होगी  विद्या की देवी की पूजा 

Latest national news in Hindi today-एक विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल

इस मामले में विश्वविद्यालय के एक कुलपति भी शामिल हैं बताते चलें की नैक की इंस्पेक्शन कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ साहा को भी सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है जो रामचन्द्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलपति भी है और वर्तमान में उसी पद पर पदस्थ हैं|

National weather forecast today in Hindi

Latest national news in Hindi today-आपत्तिजनक सामग्री बरामद

सीबीआइ के द्वारा जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनसे आपत्तिजनक सामग्रियों को भी बरामद किया गया है जिसमें शामिल हैं ₹37,00,000 नकद छह लैपटॉप एक आईफोन 16 प्रो मोबाइल फ़ोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है सीबीआइ के एक प्रवक्ता के द्वारा यह बताया गया कि इस मामले के संबंध में चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू ,सम्बलपुर, भोपाल, बिलासपुर ,गौतम बुद्ध नगर और नई दिल्ली में 20 स्थानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है|

Latest national news in Hindi today-रिश्वत ले कर देते थे मान्यता

जिन आरोपियों को सीबीआइ के द्वारा गिरफ्तार किया गया है उनपर यह आरोप है कि वह रिश्वत लेकर इंस्पेक्शन के नाम पर खानापूर्ति करते थे और ऐसे कॉलेज को भी ए प्लस प्लस ग्रेड की मान्यता दे देते थे जो उसके लायक भी नहीं हुआ करता था इसकी शिकायत पर सीबीआइ ने अपनी इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है|

Exit mobile version