पुलिस की वर्दी पहनकर चौकी प्रभारी और आरक्षक कर रहे थे चोरों वाला काम एसपी ने दोनों को किया निलंबित 

सागर-मध्यप्रदेश के सागर जिले में पुलिस की वर्दी पहन कर चौकी प्रभारी और आरक्षक चोरों वाला काम कर रहे थे बताते चलें की चौकी क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित होने के मामले में एसपी अभिषेक तिवारी के द्वारा शाहपुर चौकी प्रभारी और आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है यहाँ शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में जुआ फड़ सेप्रतिदिन पैसे की वसूली किया करते थे|

बुद्ध अस्त होकर अगले 24 दिनों तक इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान पैसे की होगी जमकर बारिश जानिए आप भी तो नहीं

विशेष टीम ने की छापेमारी 

सूत्रों के मुताबिक 30 मई को sdop के द्वारा शौकी शाहपुर के तहत आने वाले बासखेड़ा गांव में जुआ फंड संचालित होने की सूचना पुलिस को प्राप्त की सूचना पर रहली एसडीओपी के द्वारा स्पेशल टीम गठित करके कार्यवाही हेतु रवाना किया गया टीम ने ग्राम बांसखेड़ा पहुँचकर खेत में दबिश दी कार्रवाई में 12 जुआरी 10 बाइक एक कार समेत ₹49,330 की जब्ती की गई|

भीषण गर्मी में राहत देंगे ये 1.5 टन के AC कीमत इतनी की कोई भी कर सकता है अफोर्ड 

एसपी  ने किया निलंबित 

जुआरियों से गहनता से पूछ्ताछ करने पर यह सामने आया है कि चौकी शाहपुर के घटना स्थल पर पिछले पांच दिनों से चुनाव फड़ संचालित हो रहा था आरक्षक रेवा राम अहिरवार अवैध जुआ फड़ संचालित करने पर हर दिन ₹4000 की रिश्वत ले रहा था इस तरह से देखा जाए तो 30 दिन में ₹1,20,000 एक आरक्षक की कमाई हो रही थी जो कि दसवीं या बारहवीं पास होते हैं और कमाई में यह जिले के एसपी को भी पीछे छोड़ दे रहे थे वहीं कार्यवाहक  एएसआई हरि नारायण सौर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया जिसके बाद  रैली एसडीओपी के प्रतिवेदन पर एसपी अभिषेक तिवारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए शाहपुर चौकी प्रभारी और आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इन्हीं रिश्वतखोर के कारण पुलिस के ऊपर दाग लगते हैं|

Exit mobile version