Live news india pakistan in hidni-कहर बनकर पाक पर टूटी भारतीय सेना पाकिस्तान के 4  एयरबेस तबाह हुआ भारी नुकसान 

 Live news india pakistan in hidni-पाकिस्तान के द्वारा भारत पर किए गए ड्रोन हमले के जवाब में भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्रवाई की इसी कि पाकिस्तान के हौसले पस्त हो  गए हैं बताते चलें कि पाकिस्तान में 4 एयरबस  के ऊपर धमाका हुआ है इस बात को वो पाकिस्तान ने स्वीकार किया|

 Live news india pakistan in hidni-भारत और पाकिस्तान के तनाव के मद्देनज़र पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में तकरीबन 26 स्थानों पर रात्रिकालीन समय पर ड्रोन से हमला किया गया था जिसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तान के रावलपिंडी  जहां पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस पर धमाका हुआ है पता तो चले कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ के द्वारा बताया गया कि भारत ने देश के तीन एयर बेसों पर मिसाइलें दागीं जिनमें से अधिकांश को सेना ने इंटरसेप्ट कर लिया उनके द्वारा यह कहा गया कि भारत ने हमारे तीन वायु सेना ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है|

 Live news india pakistan in hidni-नुकसान नहीं होने का दावा

 पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के द्वारा यह कहा गया कि भारत के हमले से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान एयरफोर्स को नहीं हुआ है इन सबके बीच पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी यह घोषणा की है कि सुबह 3:15 से दोपहर 12:00 बजे तक देश का वायु क्षेत्र  सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बंद रहेगा हालांकि भारत की ओर से अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है|

Live news india pakistan in hindi-पाकिस्तान में तांडव मचा रही है भारतीय सेना इस्लामाबाद ,रावलपिंडी सहित पाक आर्मी मुख्यालय के पास  हुये धमाके 

 Live news india pakistan in hidni-भारत के 26 शहरों पर पाकिस्तान ने किया था ड्रोन अटैक

  पाकिस्तान के द्वारा भारत के 26 शहरों पर ड्रोन  अटैक किया गया था जिसमें कि जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक के 26 लोकेशन शामिल थे रक्षा मंत्रालय के द्वारा यह कहा गया कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों से भी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किया गया है हम लोग को पूर्ण रूप से विफल कर दिया गया है और किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है|

live breaking news update from india-जबलपुर में आर्मी एरिया में तस्वीर खींच रहे जूबेर और इरफान को आर्मी इंटेलिजेंस ने उठाया 

 Live news india pakistan in hidni-तीन सिविलियन झुलसे

 पंजाब के एक जिले  में पाकिस्तान  के ड्रोन  हमले के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए हैं  यहाँ पर एडवाइजरी के बावजूद भी लाइट जल रही थी जिसे डिटेक्ट करते हुए ड्रोन हमला किया बाकी जून को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के द्वारा हवा में ही मार गिराया गया इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में ले जाया गया है जहाँ पर उनका बेहतरीन तरीके से इलाज किया जा रहा है पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में रात्रिकालीन समय में ब्लैकआउट रखा गया है जिसमें गुजरात का कच्छ जिला भी शामिल|

India vs Pakistan war situation live updates

 Live news india pakistan in hidni-भयानक मिसाइलों से हमले का दावा

 पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने सिर्फ स्वीकार किया है और शनिवार को यह कहा है कि “भारत के द्वारा पाकिस्तान के तीन एयरबेस नूर खान (रावलपिंडी)मुरीद चकवाल को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी गईं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि “मैं आपको चौंकाने वाली जानकारी देना चाहता हूँ भारत ने आदमपुर शहर से छह बेलिस्टिक सरिता की इनमें से एक मिसाइल आदमपुर में ही गिरी जबकि बाकी आदमपुर के इलाकों में गिरी शरीफ के मुताबिक इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया है|और वायु सेना की सभी संपत्तियों को सुरक्षित किया गया है उनके द्वारा यह भी दावा किया गया है कि कुछ भारतीय मिसाइले अफगानिस्तान की ओर  भी गई हैं  हालांकि इस मामले में अभी तक भारतीय वायु सेना एवं भारतीय सेना की ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है  अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना आज 10:00 बजे इस मामले की जानकारी प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से देगी|

India Pakistan war breaking headlines today

 Live news india pakistan in hidni-हमले में पाकिस्तान के चार एयरबेस तबाह

  मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भारत के द्वारा किए गए हमले से पाकिस्तान के चार एयरबेस तबाह हो गए हैं और पाकिस्तान की हवाई क्षमता को भारी नुकसान हुआ है हालांकि पाकिस्तान के झूठ बोलने की आदत पुरानी है इसलिए उनसे पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता सारी जानकारी तभी स्पष्ट होगी जब भारतीय सेना के अधिकारी इसकी ब्रीफिंग करेंगे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी एयरबेस और वायु सेना को जबरदस्त तरीके से नुकसान पहुंचा है|

Exit mobile version