National News

ये कैसा संजोग एक ही विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए नीतीश और तेजस्वी NDA और INDIA गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल

Click Now

पटना-लोकसभा 2024 के नतीजों केआने के बाद अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है आज शाम जहाँ 4:00 बजे एनडीए की बैठक होनी है वहीं दूसरी तरफ शाम 6:00 बजे इंडिया गठबंधन की भी बैठक है बिहार में एनडीए के सहयोगी जेडीयू के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चूके हैं वहीं इंडिया की बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे वह भी दिल्ली रवाना हुए ऐसा संयोग रहा है कि दोनों एक ही विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भर चूके हैं|

लोकसभा चुनाव में चमकी अखिलेश की किस्मत 25 साल में मिली ऐसी सफलता 6 गुना ज़्यादा से सीटों के साथ जलवा

चुनाव के बाद चर्चा तेज

दरअसल चुनाव के नतीजे आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में आ गए तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि नीतीश कुमार 4 जून के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं वहीं नीतीश कह चूके हैं की अब वो इधर उधर कहीं नहीं जाने वाले हैं इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा|

बिहार में सीटों का आंकड़ा

अगर बात करे नतीजों की तो बिहार में एनडीए को 30 और इंडिया गठबंधन को 9 सीटें प्राप्त हुई है जबकि बाकी एक सीट पुर्णिया में निर्दलीय पप्पू यादव के खाते में चली गई है एनडीए में जेडीयू को 12भाजपा को 12 लोक जनशक्ति पार्टी को पांच और हम को एक सीट प्राप्त हुई है जदयू को चार और भाजपा को पांच सीटों का जोरदार झटका लगा है जदयू की किशनगंज कटिहार पूर्णिमा और जहानाबाद में हार का सामना करना पड़ा है जबकि भाजपा को पाटलिपुत्र,आरा, बक्सर, औरंगाबाद एवं सासाराम मेंभयंकर शिकस्त मिली है लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी सभी पांच सीटें जीत ली हैं इनका प्रदर्शन इस बार अच्छा रहा है|

शिवराज सिंह रिकार्ड मतों से जीते कॉंग्रेस प्रत्याशी को 8 लाख वोटों से किया परास्त 

शाम को होगी बैठक

वहीं बात कि जाए इंडिया गठबंधन की तो राजद को चार कांग्रेस को तीन भाकप माले को दो सीटें हासिल हुई है पिछली बार कांग्रेस को मात्र किशनगंज से एक सीट मिली थी वहीं राजद दो उसका खाता भी नहीं खुला था अगर राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो एनडीए को 292 और इंडिया अलायन्स को 233 सीटें प्राप्त हुई है हालांकि एक बार फिर से एनडीए सरकार बनती दिखाई दे रही है और इसका मार्ग प्रशस्त हो चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं हालांकि इंडिया अलायन्स भी अपनी आगे की रणनीति को लेकर दिल्ली में बैठक कर रही है जिसमें अलायंस के सभी सहयोगी दल शामिल हो रहा है और इसी बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी रवाना हुए|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index