Madhya Pradesh

Loksabha sabha election result 2024-शिवराज सिंह रिकार्ड मतों से जीते कॉंग्रेस प्रत्याशी को 8 लाख वोटों से किया परास्त 

Click Now

विदिशा-भारतीय जनता पार्टी की हाईकमान के द्वारा शिवराज सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी जीसलिए दी गई थी वह मंशा अब फलीभूत होती हुई दिखाई दे रही है गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के चुनाव में विदिशा सीट का खास स्थान रहा है ना सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि पूरे हिंदुस्तान की नजर इस सीट पर टिकी  हुई थी क्योंकि यहाँ पर बीजेपी के वरीष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के 18 साल से मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे थे वहीं कांग्रेस के नेता भानु प्रति शर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के मजबूत  किले पर अपनी विशेष तरीका ठंडा काट दिया है और कांग्रेस के उम्मीदवार को बुरी तरीके से परास्त किया है|

प्रशिक्षण उड़ान के दौरान  इंडियन एयरफोर्स का SU-30MKI फाइटर जेट नासिक में हुआ क्रैशजांच के आदेश

कांग्रेस के उम्मीदवार को बुरी तरह किया परास्त

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज की है उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भानु शर्मा को 8,20,868 मतों से परास्त करके या विजयश्री हासिल की है बताते चलें कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें  तो कर रही थी लेकिन उन बड़ी-बड़ी बातों को वह वोट में कन्वर्ट नहीं कर सकी और बीजेपी के द्वारा कांग्रेस क्या मध्यप्रदेश में पूरी तरह से सूपड़ा साफ कर दिया गया|

स्मृति इरानी सहित मोदी सरकार के 6 मंत्री चल रहे हैं पीछे यूपी में फंस गई गाड़ी राजस्थान में तैयारी 

कांग्रेस को ओवर कॉन्फिडेंस का हुआ नुकसान

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को ओवर कॉन्फिडेन्स का नुकसान हुआ यहाँ पर कांग्रेस जीस तरह से अति उत्साह में काम कर रही थी उसका खामियाजा लोकसभा चुनाव 2024 में भुगतना पड़ा अगर कांग्रेस जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ करके उनकी मदद करके काम करती और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाती तो आज नजारा दूसरा होता है हालांकि यह काम  अब कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर हो गया है जमीनी स्तर पर आम जनता कांग्रेस के नेताओं से बहुत ही ज्यादा असंतुष्ट हैं वहाँ कांग्रेस के नेताओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index