Madhya Pradesh latest news live today-खड़े ट्रक में रॉकेट की स्पीड से घुसी कार महिला पुलिस आरक्षक व उनके पत्नी सहित बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

Madhya Pradesh latest news live today-खड़े ट्रक में रॉकेट की स्पीड से कार घुसी और कार का वेग इतना था कि ट्रक से कार के टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार महिला आरक्षक व उनके पति तथा बच्चे की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई

Madhya Pradesh latest news live today-मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावदा लेबड फोरलेन पर एक कार खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से जबरदस्त तरीके से घुस गई और कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि घुसते ही कार के परखच्चे उड़ गए इस भीषण कार हादसे में सवार दम्पत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उनके दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं|

ट्रक को जेसीबी से उठाकर कार से बाहर निकाला गया सूत्रों के मुताबिक गामड़ परिवार की कार एमपी 12 सीए 0748 बदनावर की ओर से रतलाम आ रही थी शिमला वता के पास झा बरपा में फोरलेन के बीच खड़े ट्रक मैं शनिवार तड़के तकरीबन 4:00 बजे कार पीछे से घुस गई और यह भयंकर हादसा हुआ|

Madhya Pradesh crime news today in Hindi

Madhya Pradesh latest news live today-कार हादसे में पूरा परिवार खत्म

इस कार हादसे में महिला आरक्षण का पूरा परिवार खत्म हो गया है सिर्फ एक मासूम बच्चा बचा है बताते चलें की हादसे में रतलाम के माणकचौक थाना में पदस्थ 32 वर्षीय महिला आरक्षक झंडा गामड़ व उनके पति 32 वर्षीय अरविंद पुत्र बालू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई

Delhi ka cm kaun bnega 2025-राजनीति के  शानदार खिलाड़ी होने के साथ साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर दे डाला ये जवाब

Madhya Pradesh latest news live today-पीछे की सीट पर बैठे थे बच्चे

ग्लैमर दंपति के साथ उनके दो बच्चे सात वर्षीय बालिका पीर अली व चार वर्षीय बालक श्रेयांश कार में पीछे की सीट पर बैठे थे हादसे में दोनों बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं सूत्रों के अनुसार जानकारी मिलने पर सातरुंडा चौकी व बिलपांक थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवाए गए|

MP ke bade apradh ki taza khabar

Delhi chief minister 2025 latest updates-राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी हैं प्रवेश वर्मा केजरिवाल को उनके गढ़ में ही चटाई धूल पिता रह चुके हैं CM

Madhya Pradesh latest news live today-शव निकालने में हुई भारी मुश्किल

जीवा या ऐक्सीडेंट इतना भयंकर हुआ था कि फ़ोल्डर निर्माण कंपनी की खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह से घुसी कार को निकालने के लिए क्रेन बुलवाना पड़ा और क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाया गया इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से कार को रस्सी की मदद से पीछे खींच कर मृतकों के शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम वहाँ पर इकट्ठा हो गया पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की गई|

Exit mobile version