Madhya Pradesh

Madhya Pradesh political news in Hindi-मध्यप्रदेश में विधवा महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख जेल से होगी पेशी 17 नगर पंचायत में पूर्ण शराबबंदी 

 Madhya Pradesh political news in Hindi-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में खरगोन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जहाँ पर कई महत्वपूर्ण फैसलों पर निर्णय लिए गए और इन पर मुहर  लगाई गई इसके अतिरिक्त 17 नगर पंचायतों में पूर्ण रूप से शराबबंदी की घोषणा भी कर दी गई है|

Click Now

Madhya Pradesh political news in Hindi-मध्य प्रदेश के 117 नगर पंचायतों में अब आपको शराब नहीं मिलेगी आखिरकार मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शराब बंदी के निर्णय को धीरे-धीरे जमीनी स्तर पर लागू करना शुरू कर दिया गया है शुक्रवार को खरगोन में बैठक का नेतृत्व करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई निर्णय लिए हैं यहाँ पर मध्यप्रदेश में विधवा बहनों को शादी करने पर ₹2,00,000 की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी इसके अतिरिक्त उन्होंने महिलाओं किसानों पर छात्रों के हित में बड़े निर्णय लिया है|

MP education news in Hindi
Madhya Pradesh weather news in Hindi

Madhya Pradesh political news in Hindi-किसानों के जीवन को बनाया जाएगा बेहतर

 कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 2,00,000 स्थायी पंप वाले किसानों को तीन हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के पंप को खरीदने में सरकार पूरी तरीके से मदद करेगी जिससे किसानों को महज 10 फीसदी राशि देनी होगी बाकी रकम सरकार के द्वारा दी जाएगी इस तरह सरकार किसानों को बिजली फ्री में देगी मोहन सरकार के द्वारा अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा स्थायी पंप वाले किसानों के लिए भी सरकार के द्वारा योजनाएं बनाई जाएंगी|

Latest news hindi-देवर भाभी के रिश्ते में आई खटास तो भाभी ने देवर को खंभे से बांधकर किया आग के हवाले

Madhya Pradesh political news in Hindi-180,00,00,000 से कराया जाएगा ब्रिज का निर्माण

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा यह बताया गया कि भोपाल के बावडिया कलां में ₹180,00,00,000 की लागत से नए ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिससे कि यातायात की समस्या से राजधानी को निजात मिलेगा इसके साथ ही बहू में स्थापित अंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए ₹25,00,00,000 की राशि आवंटित की जाएगी इससे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में डेवलप किया जाएगा सीएम मोहन यादव ने यह भी स्पष्ट किया है की अब विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी ट्रांसफर कर सकेंगे इस के विभागों के कामकाज विधिवत और बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे|

Samsung galaxy 25 pre order-Samsung गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा का प्री ऑर्डर शुरू मिलेगा 21000 रुपये का डिस्काउंट 

Madhya Pradesh political news in Hindi-जेल से ही पेशी कर सकेंगे बंदी 

 मध्यप्रदेश में अब न्यायालयीन बंदी जेल से ही पेशी कर सकेंगे जेल में पूरी तरीके से ऑनलाइन व्यवस्था कर दी गई है जिससे कि बन्दियों को कोर्ट ले जाने की समस्या से निजात मिलेगा और इससे पुलिस का समय और फ्यूल भी बचेगा वह जेल से ही ऑनलाइन के माध्यम से वीडियो कॉल के द्वारा कोर्ट में पेशी कर सकेंगे नए कानून में भी ऑनलाइन पेशी को काफी महत्त्व दिया गया है|

Madhya Pradesh political news in Hindi-17 नगर पंचायतों में पूर्णरूप से प्रतिबंध

 17 धार्मिक शहरों व नगर पंचायतों में पूर्णरूप से शराबबंदी कर दी गई है यहाँ न केवल शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी बल्कि उन्हें शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा बताते चलें कि इन जगहों में मंडला नगरपालिका ,मुलताई ,मंदसौर ,अमरकंटक ,सलकनपुर ग्राम पंचायत, बरमान, कला लिंगा ,मानखुर्द ग्राम पंचायत, कुंडलपुर ग्राम पंचायत ,बांदकपुर ग्राम पंचायत, उज्जैन नगर निगम, ओंकारेश्वर नगर पंचायत ,महेश्वर नगर पंचायत ,मंडलेश्वर नगर पंचायत ,ओरछा नगर पंचायत, मैहर नगर पालिका, चित्रकूट नगर पंचायत ,दतिया नगर पालिका और सतना  नगर पालिका शामिल हैं यहाँ पर अब शराब नहीं मिलेगी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index