Marq monitor 27 inch review-27इंच IPS पैनल 100 hz रिफ्रेश रेट 3 साइड फ्रेम लेस डिजाईन वाला मॉनिटर महज 8 हजार के रेंज में|

Marq monitor 27 inch review- अगर आप एक ऐसे मॉनिटर की तलाश कर रहे हैं जो कि कम बजट में हो और उसमें कई सारे स्पेसिफिकेशन मौजूद हों तथा उससे आप गेमिंग के लिए भी काम कर सके और दूसरे जरूरी काम कर सके तो ये का मॉनिटर आपके लिए काफी बेहतरीन है जिसमें 27 इंच का डिस्प्ले तो मिलता ही है साथ में बहुत सारे ऐसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं जिसे जानकर आप यकीन नहीं करेंगे|

Marq monitor 27 inch review- Marq  जो कि  फ्लिपकार्ट की  एक पैरेंट कंपनी है उसके द्वारा 27 इंच का एक ऐसा मॉनिटर तैयार किया गया है जिसमें कि आपको बहुत सारे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं लेकिन बहुत ही कम कीमत में अगर आपका बजट ₹8000 का है तो ये मॉनिटर आपके लिए परफेक्ट है इस मॉनिटर में आपको बिल्ट स्पीकर्स एक्स्टेंसिव कनेक्टिविटी स्लीप बेजल लेस डिजाइन ड्यूल मॉनटरिंग क्विक रिस्पॉन्स टाइम जैसे तमाम ऐसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं जिससे कि ये मॉनिटर काफी एडवांस हो जाता है हैं आइये आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|

Oneplus 13 lunch date in india price-24 gb रैम 1TB स्टोरज 6000 mah बैटरी से लैस स्मार्टफोन oneplus करने जा रहा है लॉन्च पलक झपकते हो जायेगा चार्ज 

 

Is Marq 27-inch monitor worth buying?

Marq monitor 27 inch review-  डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

Marq के ईस  मॉनिटर में 100 हर्ट्ज  का एनालॉग रिफ्रेश रेट और 100 हर्ट्ज का  का डिजिटल रिफ्रेश रेट  मिलता है इसमें वन माइक्रो सेकंड रिफरेन्स टाइम है 300 निट्स  का 2डी ब्राइटनेस इसमें मिलता है ऑडियो फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पीकर्स भी दिए गए हैं खास बात ये है कि बहुत ही कम समय में रिस्पॉन्स करने के कारण इसका इस्तेमाल आप गेमिंग के लिए कर सकते हैं और वीडियो एडिटिंग  के लिये भी ईसका उपयोग  कर सकते हैं क्योंकि उन सब कामों के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स वाले मॉनिटर की जरूरत होती है जो कि|

Oppo Reno 13F price in india-oppo के ईस स्मार्टफोन  में फीचर्स की भरमार 32MP के  सेल्फी कैमरे 256 gb स्टोरेज से लैस ईतनी कीमत 

Marq 27-inch monitor price and review

Marq monitor 27 inch review-एक्सटर्नल स्पीकर्स की भी आवश्यकता नहीं

क्योंकि इस मॉनिटर में आपको बिल्ट इन स्पीकर्स मिल जाते हैं इसलिए आपको एक्सटर्नल स्पीकर्स की भी आवश्यकता नहीं है इसमें ऐसा स्पीकर शामिल हैं जो की बहुत अच्छे साउंड से आपको म्यूजिक डिलिवर करता है साथ ही में यह  जो स्पीकर हैं  इसमें ड्यूल फ्रीक्वेन्सी मिलती है जिसके कारण आपको अच्छे बेस के साथ म्यूसिक डिलिवर की सुविधा मिलती है|

Marq 27-inch monitor refresh rate and response time

Marq monitor 27 inch review- 27 इंच का बिग साइज डिस्प्ले

Marq  का यह मॉनिटर  काफी शानदार दिखता है क्योंकि इसमें 27 इंच का बिग साइज डिस्प्ले शामिल है या डिस्प्ले पूरी तरीके से एचडी आइपीएस पैनल से लैस है इसमें आपको  ऑडियो के साथ विजुअल्स की भी बेहतरीन क्वालिटी मिलेंगी जिससे कि आप वीडिओज़ फोटोज  को बहुत ही डिटेलिंग के साथ मैं इस मॉनिटर की स्क्रीन पर देख सकते हैं कोई भी डॉक्यूमेंट अगर आपको पढ़ना होगा देखना हुआ तो ये मॉनिटर उसके लिए बेहद पर्फेक्ट है बुक्स पढ़ने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल बहुत अच्छे से कर सकते हैं|

Marq monitor 27-inch sound quality analysis

Marq monitor 27 inch review-  रिज़ॉल्यूशन

 इस मॉनिटर का रिज़ॉल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल है इसके स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन की बात करें तो फुल एचडी है साथ ही में सेल्स पैकेज में आपको एक मॉनीटर स्टैंड बेस एचडीएमआई केबल ,पावर अडैप्टर, और यूज़र मैनुअल मिलता है पावर अडैप्टर और एचडीएमआई पोर्ट आपको अलग से खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी हेडफोन जैक की क्वालिटी भी इसमें दी गयी है|

Energy efficiency of Marq 27-inch monitor

Marq monitor 27 inch review- वॉरंटी पीरियड

 इस मॉनीटर में आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और इसमें  मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट को शामिल किया गया है अगर किसी भी तरह का फिजिकल डैमेज होता है तो वह इस मॉनिटर के वो ऐन्टी में शामिल नहीं होता है|

Screen resolution on Marq 27-inch monitor review

Marq monitor 27 inch review-  बेहद खूबसूरत मॉनिटर

 यह मॉनिटर बेहद खूबसूरत है इसमें आपको किसी भी तरीके की खराबी देखने को नहीं मिलेंगी इस मॉनिटर को जब आप अपने घर में या ऑफिस में इस्तेमाल करेंगे तो वहाँ की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाएगी बहुत ही अच्छे क्वालिटी में बड़े स्क्रीन के साथ Marq    के द्वारा यह मॉनिटर पेश किया गया है एचपी  और दूसरी कंपनी लेने जाएंगे तो उनकी कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन कम कीमत में फ्लिपकार्ट के द्वारा ये मॉनिटर पेश किया गया है|

Marq 27-inch curved vs flat monitor review

Marq monitor 27 inch review-  कीमत कितनी है

 यह Marq  का मॉनिटर है और इसकी कीमत ₹19,500 है लेकिन 58% का डिस्काउंट मिलने के बाद इसे कीमत महज ₹7999 हो जाती है तीन महीने नो कॉस्ट ईएमआइ प्लान के द्वारा भी आप इसे खरीद सकते हैं इसकी ईएमआइ मात्र 2667  रुपए प्रति महीने के हिसाब से होगी रिटेल शॉप पर ये आपको थोड़ा महंगा मिल सकता है|

Exit mobile version