National News

Miss Universe Pakistan- मिस यूनिवर्स पाकिस्तान की ड्रेस पर छिड़ी बहस,  लोगों ने कहा- फिजूल ड्रेस!

फैशन की दुनिया में जहां ग्लैमर और क्रिएटिविटी का बोलबाला है, वहीं ट्रोलिंग भी अब आम बात बन चुकी है। इस बार निशाने पर आई हैं पाकिस्तान की मिस यूनिवर्स प्रतिनिधि, जिन्होंने हाल ही में अपने काले गाउन की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

http://Lalu Yadav family news- लालू परिवार में महाभारत शुरु, तेजप्रताप का बड़ा बयान

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मिस यूनिवर्स पाकिस्तान ने इंटरनेशनल स्टेज पर एंट्री के दौरान एक ब्लैक कलर का ड्रेस कैरी किया, जो देखने में काफी यूनीक लेकिन बोल्ड था। जैसे ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, नेटिज़न्स के रिएक्शन दो हिस्सों में बंट गए — कुछ लोगों ने इसे फैशन का नया एक्सपेरिमेंट कहा, जबकि कईयों ने इसे ‘फिजूल ड्रेस’ करार देते हुए जमकर तंज कसे।

लोगों ने कहा – “पाकिस्तान को दिखाना था”

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने यह तक कह दिया कि यह ड्रेस पाकिस्तान की पारंपरिक संस्कृति से मेल नहीं खाती। कुछ ने लिखा, “यह प्रदर्शन पाकिस्तान को दिखाने के लिए था, न कि फैशन समझाने के लिए”। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस ड्रेस का डिजाइन बिना किसी थीम या संदेश के सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाया गया था।

http://Raj Thackeray police raid- राज ठाकरे के घर पहुंची पुलिस, बेटे अमित ने नोटिस लेने से किया इनकार

फैशन एक्सपर्ट्स ने दिया समर्थन

हालांकि फैशन इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट्स ने मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा कि फैशन सीमाओं में नहीं बंधा होता। उनके अनुसार, यह ड्रेस ग्लोबल आइडेंटिटी का प्रतीक थी और पाकिस्तान की नई, आधुनिक सोच को दर्शाती है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index