National News

 Modi symbolic Manipur visit- PM मोदी आज जायेंगे मणिपुर, हिंसा के 2 साल बाद पहला दौरा.

कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा पर सीधा आरोप लगाया है और इसे केवल ‘प्रतीकात्मक’ बताया है। मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष केइशम मेघचंद्र ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य में चल रही जातीय हिंसा के बीच प्रधानमंत्री की यात्रा सिर्फ दिखावे के लिए है, इसमें न तो शांति स्थापित करने की कोई ठोस मंशा दिखती है और न ही पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास।

http://EMI Phone Payment- EMI पर लिया है मोबाइल तो, यह खबर आपके लिए है!

जनता की आशाओं को ठेस: कांग्रेस

कांग्रेस नेता मेघचंद्र ने कहा कि मणिपुर की जनता बीते कई महीनों से जातीय तनाव और हिंसा की चपेट में है। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री खुद राज्य का दौरा करके हालात का जायज़ा लेंगे, लेकिन उम्मीदों के विपरीत, यह यात्रा केवल औपचारिकता तक सीमित रही है। कांग्रेस का दावा है कि केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन पीड़ित समुदायों की समस्याओं और चिंता का समाधान करने में असफल रहे हैं।

http://Delhi Police arrest ISIS Terrorist- दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश से ISIS से जुड़े ,आतंकी को गिरफ्तार किया|

हिंसा पर नहीं दिखा ठोस संकल्प

मेघचंद्र के मुताबिक, मोदी सरकार का रवैया मणिपुर हिंसा के मसले पर शुरू से ही निष्क्रिय रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में सैकड़ों लोगों की जाने जा चुकी हैं, हजारों परिवार विस्थापित हुए हैं, लेकिन अब तक न तो हिंसा नियंत्रित हो सकी है, न ही दोषियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई हुई है। कांग्रेस ने केंद्र की चुप्पी और प्रधानमंत्री की प्रतीकात्मक यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index