Moto E14 review-बेहद कम कीमत में सबकी पहुँच एक अच्छा स्मार्टफोन हो इसलिए मोटोरोला के द्वारा एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है लोगों के द्वारा इसकी मांग भी लंबे समय से की जा रही थी क्योंकि इस रेंज में बेहतर इस स्मार्टफोन की कमी थी इसी सिलसिले में मोटोरोला के द्वारा Moto E14 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है इसमें वे सभी खासियत मौजूद हैं जो कि एक स्मार्ट फ़ोन के ऐवरेज इस्तेमाल के लिए होने चाहिए अगर आपको गेमिंग नहीं करनी है या फिर दूसरे हैवी वर्क के काम नहीं करने है तो यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है आइए इसके विषय में डिटेल से आपको बताते हैं|
3000 रुपये के डिस्काउंट में खरीदें 5000 mah बैटरी प्रोफेशनल कैमरा से लैस 5g स्मार्टफोन
डिस्प्ले की विशेषता
Moto E14 में 6.56 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1160 पिक्सल का है 267 ppi इसकी स्क्रीन है इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले शामिल हैं वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की युक्ति इसमें मिलती है|
12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग
कैमरा की खासियत क्या है
Moto E14 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेकन्डरी कैमरा इस्तेमाल किया गया है ड्यूल रियर कैमरा एक ऐवरेज फोटोग्राफी करने की अनुमति देता है1080 पिक्सल पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जा सकती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद हैं|
सिनेमा जैसा मजा घर पर क्योंकि 5890 रुपये में मिल रहा है 24 inch का smart tv
प्रोसेसर की क्षमता
Moto E14 में MediaTek Helio G36 Chipset का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड शामिल है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी(Octacore processor technology) पर बेस्ड है इस फ़ोन की स्पीड एवरेज है आप इसमें गेम नहीं खेल सकते हैं इसलिए जब आप इसे खरीदे तो भूलकर बच्चों को ना दे क्योंकि आजकल के बच्चों को फोन हाथ में मिला नहीं है कि गेम खेलना शुरू इसलिए इसे एवरेज कामों के लिए ही इस्तेमाल करें|
बेहद सस्ता हुआ pixle 8 128 gb वेरिएंट पर मिल रहा है ₹23,000 का डिस्काउंट फीचर्स शानदार|
स्टोरेज कितनी है
Moto E14 में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज शामिल है अगर आप इसके मेमोरी कार्ड को बढ़ाना चाहते हैं तो एक टेराबाइट की एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड को इनसर्ट करके इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं हालांकि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी ऐवरेज इस्तेमाल के लिए 64 जीबी स्टोरेज पर्याप्त है|
कनेक्टिविटी फीचर्स
Moto E14 एक 4 g स्मार्टफोन है इसमें ब्लूटूथ V 5.0 वाईफाई यूएसबी सी वी 2.0 जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं ऐन्ड्रॉइड V 14 इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है|
पावर बैकअप कैपेसिटी
Moto E14 4g में 5000 mah की बैटरी लैस की गई है इसमें 18 वाट की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है रेडमी के द्वारा रेडमी 12 सी जो स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था उसमें 10 वाट की चार्जिंग है तो उससे बेहतर यह स्मार्ट फ़ोन है थोड़ा जल्दी चार्ज होगा और लंबे समय तक टिकेगा भी|
कितनी है कीमत
Moto E14 की शुरुआती कीमत ₹6000 है और इसकी कीमत ₹8000 तक खत्म होती है भारत में इसे लॉन्च कर दिया गया है और यह कुछ ही दिनों में ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन तथा रिटेल शॉप पर उपलब्ध होगा|