tech news

Motorola Edge 50 Fusion review-12 gbरैम 5000mahबैटरी वाटर प्रूफ क्वालिटी से लैस स्मार्ट बेहद कम कीमत में|

Click Now

Motorola Edge 50 Fusion sale date in india-भारत में Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को हाल में ही  लॉन्च किया था जिसकी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है इस स्मार्टफोन में कैमरा, प्रोसेसर ,डिस्प्ले पावर बैकअप कनेक्टिविटी फीचर्स रैम से लेकर बाँकी सारे स्पेसिफिकेशन काफी हाइली ऐडवान्स है |अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो स्मार्टफोन पर शुरू हुई सेल  आपके लिये उचित मौका है इसलिये आइये जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की खासियत क्या है इसकी कीमत कितनी है और आप इसे कहाँ से खरीद सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं|

Motorola Edge 50 Fusion review
Motorola Edge 50 Fusion camera review

Motorola Edge 50 Fusion का कैमरा 

Motorola Edge 50 Fusion  में 50 मेगापिक्सल +13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा with ois सपोर्ट  की साथ में मिलता है इसमें 4 k 30 fps की अल्ट्रा hd वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया गया है यह कैमरा सोनी के द्वारा डिजाइन किया गया है|

5700 mah बैटरी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साँथ लॉन्च होगा vivo का ये फ़ोल्डिंग स्मार्टफोन 512 gb स्टोरेज से लैस

Camera Feature Details
Rear Cameras 50 MP (main) + 13 MP (ultra-wide) dual cameras with OIS
Video Recording 4K @ 30 fps UHD
Front Camera 32 MP
Front Camera Details Average
Rear Camera Details Average

Motorola Edge 50 Fusion का डिस्प्ले कैसा है

Motorola Edge 50 Fusion में  6.67 इंच का पीओएलईडी स्टोन(POLED STONE) वाला डिस्प्ले शामिल है इसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल से 395 ppi का इस्तेमाल इसमें किया गया है 1600 hbm की पीक  ब्राइटनेस इसमें मिलती है कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास फाइव(corning gorilla glass five) का इस्तेमाल इसे काफी खास बनाता है 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट  पंच होल डिस्प्ले के साथ में यह स्मार्टफोन आपके लिए पेश है|

Display Feature Details
Screen Size 6.67 inches
Display Type pOLED
Resolution 1080 x 2400 pixels
Pixel Density 395 ppi
Brightness – Average
Peak Brightness 1600 nits (HDR)
HDR Support 100% DCI-P3
Touch Sampling Rate 360 Hz
Refresh Rate 144 Hz
Display Protection Corning Gorilla Glass 5
Design Punch Hole Display

Motorola Edge 50 Fusion का परफॉर्मेंस कैसा है?

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिये  Motorola Edge 50 Fusion में qualcomm snapdragon seven s gen 2 चिपसेट का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है या ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी(Octa Core Processor Technology)पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन में लगे हुए इस प्रोसेसर के कारण आप इसे गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप यूट्यूब विडीओ बनाना पसंद करते हैं शॉर्ट्स क्रिएट करते हैं रील  बनाते हैं तो उस वीडियो को क्रिएट करने से लेकर एडिटिंग तक का सारा काम आप इसमें कर सकते हैं|

Feature Specification
Chipset Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
No Of Cores 8 (Octa Core)
CPU 2.4GHz, Quad core, Cortex A78
1.95GHz, Quad core, Cortex A55
Architecture 64-bit
Fabrication 4 nm
RAM 8 GB
Graphics Adreno 710

Motorola Edge 50 Fusion की स्टोरेज कितनी है?

Motorola Edge 50 Fusion 8 gb रैम और 128 gb  की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज मिलती है रैम की क्वालिटी जो है वह काफी खास है यह आपके स्मार्टफोन को दिए गए कमांड को प्रोसेस करने में मदद करता है और ये सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाता है रैम जितना ज्यादा होता है वह स्मार्टफोन बेहतरीन कैटेगरी में आने की संभावनाओं को ज्यादा रखता है यहाँ पर आप यकीन कर सकते हैं कि यह स्मार्टफोन एक मीडियम रेंज में आने वाला काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है|

Feature Specification
Height 6.38 inches (162 mm)
Width 2.88 inches (73.1 mm)
Thickness 0.31 inches (7.8 mm)
Weight 175 grams
Colors Marshmallow Blue, Forest Blue, Hot Pink
Water Resistant Yes, Water resistant (up to 30 minutes in a depth of 1.5 meter), IP68
Ruggedness Dust proof, Water proof
Screen Unlock Fingerprint, Face unlock

कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम

Motorola Edge 50 Fusion में 4 g व 5जी volate  की कनेक्टिविटी मिलती है ब्लूटूथ भी 5.2 fcu sbc 2.0 की कनेक्टिविटी भी इसमें पैकक की गई है यह  ऐन्ड्रॉइड v 14ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है|

Connectivity Details
Cellular Network 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.2
WiFi Supported
NFC Supported
USB USB-C v2.0

पावर बैकअप कितना है

Motorola Edge 50 Fusion में 5000 mah  की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जो कि 68 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग कैपेसिटी के साथ में चार्ज होती है रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इस स्मार्टफोन में मिलती है|

Feature Details
Battery Capacity 5000 mAh
Charging Technology 68W TurboPower Charging
Reverse Charging Supported
Battery Life Average

कीमत उपलब्धता और मिलने वाली छूट

Motorola Edge 50 Fusion  पर फ्लिपकार्ट पर सेल चल रहा है इसलिए इस स्मार्टफोन को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं भारत में इसकी कीमत ₹27,999 है लेकिन 10% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत ₹24,999 पहुँच जाती है ऑफर और कूपन का इस्तेमाल करके आप ₹3000 का डिस्काउंट और प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो उसेआप एक्सचेंज भी कर सकते हैं इसके बाद आपको ₹800 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index