Motrola edge 50 ultra review-तमाम स्मार्टफोन कंपनियों के द्वारा AI की दौड़ में खुद को शामिल करने के लिए अपने स्मार्टफोन में AI Features को लैस करके नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए जा रहे हैं इसी सिलसिले में मोटोरोला के द्वारा Motrola edge 50 ultra सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा इसकी डेट भी सामने आ चुकी है जिसका नाम है इसमें Snapdragon 8S Gen 3 Octacore Processor इंस्टाल किया गया है तथा तमाम खूबियाँ भी हैं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जो की 50 मेगापिक्सल +50 मेगापिक्सल +64 मेगापिक्सल का है इसकी क्वालिटी काफी शानदार है आइए जानते हैं इसके फीचर के बारे में विस्तार से|
कैमरा की खासियत क्या है
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसने वाइड एंगल लैंस भी शामिल है दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है इसका तीसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन से लैस है जिसमें टेलीफोटो लैंस की सुविधा मिलती है|

इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जो कि 50 मेगा पिक्सल विथ वाइड एंगल लैंस से लैस होकर आता है ड्यूल एलईडी रियर फ्लैश लाइट भी इसमें मौजूद हैं इसमें 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है जिसमें स्लोमोशन वीडियो hdr जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं इस कैमरा में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी दिया गया है इसमें हाइ डाइनेमिक रेंज मोड(High Dynamic Range mode) यानी की hdr बोर्ड मैक्रो मोड(Macro Mode)भी शामिल है या कैमरा ois को भी सपोर्ट करता है|
स्टोरेज कैपेसिटी क्या है
Motrola edge 50 ultra में 16 gb रैम की कैपेसिटी इंस्टॉल की गई है इसके अतिरिक्त एक टेराबाइट का स्टोरेज इसमें मिलता है शायद यह एक लौता फ़ोन है जिसमें इतना ह्यूज स्टोरेज इन्स्टॉल किया गया है अगर आपको बहुत सारे डेटा को स्टोर करके रखना है या एक फास्ट स्मार्ट फ़ोन चाहिए या आपको गेमिंग करनी है तो आप के लिए या स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है|
दुनिया का सबसे फास्ट प्रोसेसर लैस
दुनिया के फास्ट प्रोसेसर के जब गिनती होती है तब Snapdragon 8s Gen 3 का नाम आता है और यही प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में लैस किया गया है खासतौर से यह प्रोसेसर इस बात के लिए जिम्मेदार है कि इस स्मार्टफोन को कैसे कम पावर में बेहतरीन क्वालिटी से ऑपरेट किया जा सके इसकी स्पीड को कैसे बेहतरीन तरीके से मैनेज किया जाए विशेष तौर पर आपको यह बता दें कि यह स्मार्ट फ़ोन मल्टीटास्किंग और हेवी काम के लिए ही डिजाइन किया गया है|
Oppo लॉन्च करने जा रहा है midsrange में दमदार फोन 100 watt सुपर चार्जिंग 5000mah बैटरी से होगा लैस
डिस्प्ले की क्वालिटी क्या है
इसमें 1220 X 2712 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन शामिल हैं इसका एक स्पेक्ट्रे रेशीयो 200:9 है इसके डिस्प्ले की जो वेरिएशन है वह POLED SDR 10 Plus है इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले साइज है डिस्प्ले की क्वालिटी पंच होल फीचर्स के साथ में पिक्सल्स डेन्सिटी 444 ppi है इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टिस का प्रोटेक्शन मिलता है जिससे कि इसका डिस्प्ले काफी स्ट्रांग हो जाता है इसमें मल्टी टच क्वालिटी काम कर रहा है जिससे की स्ट्रॉंग स्क्रीन क्वालिटी भी मिलती है इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है|
कनेक्टिविटी फीचर्स
Motrola edge 50 ultra में दो सिम इंस्टॉल किए जा सकते हैं और दोनों के बैंड 5जी है इसमे वॉइस ओवर क्वालिटी भी मिलती है जैसे की आप भीड़ में अगर बात कर रहे हैं तो सिर्फ आप की आवाज़ सामने वाले को डिलिवर होगी भीड़ की आवाज़ नहीं इसमें वाइ फाइ फीचर्स ,मोबाइल हॉट स्पॉट, यूएसबी टाइप सी, मास स्टोरेज डिवाइस, यूएसबी चार्जिंग, यूएसबी ऑन द गो ,ब्लूटूथ वी 5.4,इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं|
साउंड क्वालिटी
इस स्मार्टफोन में डॉल्बी एटम्स साउंड क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है यूएसबी टाइप सी ऑडियो जैक वीडियो फॉर्मेट 4 K क्वालिटी की मिलती है विशेष तौर पर यह स्मार्ट फ़ोन एक रोबोटिक स्मार्टफोन की भांति काम करता है|
Iphone 16 नहीं होगा heating issue मेटैलिक केस के साथ न्यू टेक्नोलॉजी का किया गया है इस्तेमाल
ऑपरेटिंग सिस्टम
Motrola edge 50 ultra ऐंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है इसमें मोटो एआई फीचर्स भी मौजूद हैं जिससे कि आप कई तरह की चीजें आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कर सकते हैं इसकी हाइट 6.34 इंच है इसकी चौड़ाई 2.5 इंच है और इसका थिकनेस 0.34 इंचे का है इसका वजन197 ग्राम है|
पानी से सुरक्षित है स्मार्ट फ़ोन
यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है इसमें 30 मिनट तक डेढ़ मीटर पानी में डूब जाने के बाद भी खुद को सुरक्षित रखने की क्षमता है इसलिए इसे ip 68 भी दी गई है या डस्टप्रूफ और एयरप्रूफ स्मार्टफोन स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट और फेस लॉक सिस्टम भी दिया गया है|
पावर बैकअप कैपेसिटी
इस स्मार्टफोन में 4500 MAH की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि 125 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग की कैपेसिटी भी होगी हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं हो सका है|
कीमत और उपलब्धता
Motrola edge 50 ultra को भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा इसके अतिरिक्त इसके कीमत ₹88,990 के करीब होगी क्या है यह स्मार्ट फ़ोन उन सभी स्मार्टफोन कंपनियों को मात देगा जो यह दावा करती हैं कि उनके पास सबसे हाइटेक और बेहतरीन स्मार्टफोन हैं फिलहाल लॉन्च हो जाने के बाद ही कई सारी चीजें कन्फर्म हो पाएगी|