Madhya Pradesh

MP में चल रहा था धर्मान्तर, 50 महिलाओं को इसाई बनाने का आरोप.

MP 50 women allegedly converted to Christianity – मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में रविवार 26 अक्टूबर को धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ बंद कमरे में लगभग 50 हिंदू महिलाओं को इकट्ठा कर उनके धार्मिक प्रतीकों—सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, इत्यादि—उतारने का दबाव बनाया गया और उनसे ईसाई धर्म अपनाने को कहा गया। पुलिस ने मौके पर दो महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

।​http://Mp छतरपुर में कुछ युवकों द्वारा मस्जिद में घुसकर दस्तावेज जलने की कोशिश की गयी.

महिलाओं को पैसे का लालच और दबाव

शिकायतकर्ता ज्योति अहिरवार ने बताया कि उन्हें लक्ष्मी शर्मा और सविता विश्वकर्मा के जरिए मैहर के हरनामपुर स्थित एक घर बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर देखा कि पहले से ही करीब 50 लड़कियां और महिलाएं मौजूद थीं। आरोप है कि आयोजकों ने सभी से उनकी चूड़ी, सिंदूर, बिंदी और अन्य हिंदू श्रृंगार सामग्री हटवाने को कहा। इसके बाद, महिलाओं को कथित रूप से पानी की टंकी में बाल धोने के लिए मजबूर किया गया और कहा गया कि “आज से हम ईसा मसीह की प्रार्थना करेंगे।”​

http://मध्य प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी का हुआ ऐलान, 9 उपध्यक्ष, 4 महामंत्री देखें लिस्ट.

विरोध करने वाली महिलाओं के साथ जबरदस्ती

विवाद तब बढ़ा जब कुछ महिलाओं ने इस कृत्य का विरोध किया। शिकायत के मुताबिक, महिलाओं को पैसे का लालच और घर बनवाने का वादा देकर बहलाने की कोशिश की गई। जब कुछ महिलाएं इस प्रवृत्ति का विरोध करने लगीं तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट और जबरदस्ती करने की कोशिश की। चीख-पुकार और हंगामे की आवाजें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्पर कार्रवाई कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया।​

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index