MP लाड़ली बहनों को सीधे खाते में 1500 रुपए, सरकार का नया तोहफा.

Ladli Behna Yojana monthly payment- मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की महिलाओं के जीवन में खुशियों की नई किरण जगाई है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा समाज की बेटियों, बहनों और माताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी सौगात दी है।

#LadliBehnaYojana, #MadhyaPradeshWomen, #WomenEmpowermentMP,

http://Zero Based Budgeting- हर महीने पैसों की तंगी से परेशान? अपनाए जीरो-बेस्ड बजटिंग फॉर्मूला

1. हितग्राही महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर

आज प्रदेश भर में लाखों महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान छा गई, जब मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते में 1500 रुपए की अगली किस्त ट्रांसफर की गई। यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा हुई है जिससे वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति सशक्तता के साथ कर सकेंगी।

http://Honda Shine vs SP 125 comparison- कौन-सी बाइक खरीदे? जानें दोनों की कीमत.

2. योजना के प्रमुख लाभ

#MPGovernmentSchemes, #LadliBehna1500Rupees, #ChiefMinisterMohanYadav

Exit mobile version