अयोध्या के रामलला मंदिर में अब नहीं हो पाएंगे दर्शन जानिए वजह

Ayodhya – राम नवमी से पहले अयोध्या रामलला मंदिर में vip दर्शन तथा सामान्य दर्शन को रद्द कर दिया गया है 4 दिन तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे  ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सभी पास को रद्द कर दिया गया है इसके साथ ही पासपोर्ट खारिज कर दिया गया है किसी भी तरह से नये पास नहीं बनाए जा  रहे हैं|

खास आपके लिये 

नौकरी करने के साँथ कैसे बचाएं पैसे जानिये 3 तरीके 

सुबह 5:00 बजे खोले जाएंगे पट 

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता से बताया के द्वारा बताया गया कि अब तक जो योजना बनाई गई है मुताबिक उसके सुबह 5:00 बजे मंगला आरती के बाद से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा फिर शयन आरती के बाद राम मंदिर के कपात को बंद कर दिया जाएगा 18 अप्रैल तक यह सिलसिला जारी रहेगा|

Exit mobile version