tech news

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-12/512 gb स्टोरेज प्रीमियम डिज़ाइन और अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस का युनीक  कॉम्बिनेशन है Oppo Find X8 Ultra जानिए किमत 

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-Oppo Find X8 Ultra   अपने यूनीक फीचर्स के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च होने वाला है जीसके बाद यह  दुनिया के हर देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है इस स्मार्टफोन में आपको बहुत सारी ऐसी चीज़े देखने को मिलेंगी जो की आपको बाकी स्मार्ट फ़ोन में नहीं देखने को मिलेंगी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को काफी यूनिक बनाया गया है और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संयोजन करके इसे मार्केट में लॉन्च किया गया है हैं  इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका पावर बैकअप काफी अच्छी क्वालिटी का है|

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-Oppoके द्वारा बनाया गया  एक ऐसा स्मार्टफोन जो कि सूर्य की रौशनी में भी बेहतरीन तरीके से काम कर सकता है सुबह चार्ज करने के बाद 24 घंटे खुद को पावर बैकअप दे सकता है Oppo Find X8 Ultra   लोगों को खरीदने के लिए मार्केट में उपलब्ध है इसकी जो ग्लास  प्रोटेक्शन है वो काफी बेहतरीन क्वालिटी की है इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लासvictus  का प्रोटेक्शन मिलता है|

जिससे की इसका डिस्प्ले काफी मजबूत हो जाता है कैमरे के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है जिसमें 50 मेगा पिक्सल का क्वाड रियर कैमरा विथ ois  सपोर्ट की साथ में दिया गया है जिससे की फोटोग्राफी के लिए आपको किसी एक्सटर्नल कैमरे की जरूरत नहीं पड़ेगी ये फ़ोन ही अपने आप में पर्याप्त है 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की क्वालिटी इसमें दी गई है इसके अतिरिक्त दूसरे फीचर्स भी से मौजूद है जिसके बारे में आपको आगे जानने को मिलेगा| 

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-डिस्प्ले फीचर्स 

Oppo Find X8 Ultra में मिलता है 6.82 इंच का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले, जो न सिर्फ आकार में शानदार है, बल्कि टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से भी टॉप-लेवल है। इसका 1440 x 3168 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और 510 PPI पिक्सल डेंसिटी इसे सुपर क्रिस्प और क्लियर बनाते हैं और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट , 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस (ProXDR टेक्नोलॉजी) ,TÜV Rheinland Eye Comfort सर्टिफिकेशन और Corning Gorilla Glass Victus की सुरक्षा इस सबका मतलब है — ब्राइट, स्मूद और आंखों के लिए आरामदायक डिस्प्ले इस फ़ोन में दिया गया है जो काफी शानदार है|

Best gaming smartphone under 30000 in 2025-6500mAh की बड़ी बैटरी Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस होगा Vivo Y300 Pro 5G किमत होगी काफी कम

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-कैमरा फीचर्स 

Oppo Find X8 Ultra में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन) सपोर्ट भी मौजूद है। यह कैमरा 4K @ 30fps की UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतरीन टूल साबित हो सकता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं कैमरा के शौक़ीन के  लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीरें देने में सक्षम है।

Samsung Galaxy S25 Edg price in india-200mp कैमरा से लैस होकर लॉन्च होगा दुनिय का सबसे स्लिम स्मार्टफोन  स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से होगा लैस

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-प्रोसेसर स्पेफिकेशन 

Oppo Find X8 Ultra में दिया गया है Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जिसकी क्लॉक स्पीड है 4.32GHz Octa-Core प्रोसेसर — यह इस डिवाइस को फ्लैगशिप परफॉर्मेंस की नई ऊंचाई पर ले जाता जिसके साथ इसमें सभी गेम्स को खेलने के लिए शानदार प्रोसेसर दिया गया है जो बेहतरीन फ़ोन है|

Oppo Find X8 Ultra real-life battery test
Oppo Find X8 Ultra price and availability in India

 Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-स्टोरेज कैपेसिटी 

Oppo Find X8 Ultra में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज, जो आपको फास्ट स्पीड और बड़े स्टोरेज की सुविधा देता है। जिसमें किसी भी तरह के यूजर्स को स्टोरेज की कभी कमी नहीं होगी  हालांकि, मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-कनेक्टिविटी फीचर्स 

Oppo Find X8 Ultra में 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB Type-C v3.2 और IR Blaster के साथ यह फ़ोन आता है जो काफी शनदार है जो ये सभी फीचर्स मिलकर इसे फ्यूचर-रेडी डिवाइस बनाते हैं।

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-पावर बैकअप कैपेसिटी 

Oppo Find X8 Ultra में मिलती है 5500mAh की बड़ी बैटरी, जो लंबे समय तक चलती है चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी कमाल की है: 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध है और इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दिया गया है यानी आप न केवल फोन जल्दी चार्ज कर सकते हैं, बल्कि दूसरे डिवाइस को भी इससे चार्ज कर सकते हैं।

Oppo Find X8 Ultra display refresh rate test
Oppo Find X8 Ultra AI photography features explained

Oppo Find X8 Ultra full specifications and features-कीमत और उपलब्धता

Oppo Find X8 Ultra में शुरुआती कीमत लगभग ₹89,499 भारतीय मार्केट में रखा गया है यह विभिन्न वेरिएंट और रंगों में उपलब्ध है और यह मार्केट में जल्द ही लांच होने वाला है आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन इसको देखने या लेने जा सकते है  यह इतने कम प्राइस में सभी  फीचर्स के साथ यह यह फ़ोन होने वाला  है |

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index