Oppo reno 13 pro price in india-टेक कंपनी ओप्पो के द्वारा भारत में अपने Oppo reno 13 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है इसमें कई सारे ऐडवान्स खासियत मौजूद हैं आपको बता दें कि 80 वाट के पास चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5600 एमएच की बैटरी मिलती है और इस सीरीज में जो स्मार्ट फ़ोन हैं वह स्मार्ट फ़ोन फुल्ली ऑपरेटेड गेमिंग स्मार्ट फ़ोन है और कई सारे सिस्टेम ऑटोमेटेड है इसको ऐडवान्स और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें हाइटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह स्मार्ट काफी बेहतरीन और फास्ट हो जाता है इसके स्पेसिफिकेशन को हम आपके सामने एक-एक करके बताते हैं जिससे कि आप इसे खरीद सके|

Oppo reno 13 pro price in india- डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
Oppo reno 13 pro5g में 6.83 इंच का amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है इसमें 1712×1810 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है और 450 पीपीआइ इसकी स्क्रीन डेंसीटि है जो कि इसे काफी बेहतरीन बनाती है इसका स्क्रीन साइज काफी लंबा और बड़ा दिखता है और इसकी स्क्रीन डेंसीटि के कारण कोई भी कन्टेन्ट जब आप इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दिखते हैं तो वह काफी डिटेलिंग के साथ में आपको दिखता है|

Oppo reno 13 pro price in india-ब्राइटनेस लेवल
Oppo reno 13 pro5g स्मार्टफोन में 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 619 का नॉर्मल ब्राइटनेस मिलता है ये ब्राइटनेस इतना बेहतरीन है कि आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 i का प्रोटेक्शन इस स्मार्टफोन की स्क्रीन में दिया गया है जो कि इसे काफी मजबूत बनाता है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश पंच होल डिस्प्ले के साथ मैं लैस किया गया है|
Oppo reno 13 pro price in india-ट्रिपल रियर कैमरा
Oppo reno 13 pro5g में ट्रिपल रियर कैमरा भी ois सपोर्ट के साथ में मिलता है इसलिए प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का मौजूद है वहीं 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी लैस किया गया है 60 fps पर 4 k क्वालिटी में अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जा सकती है|

Oppo reno 13 pro price in india-सेल्फी कैमरा बेहद कमाल
इस स्मार्टफोन में बेहद कमाल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जिसे फ्रंट कैमरा के नाम से भी जाना जाता है इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है इसे सोनी के द्वारा बनाया गया है सैमसंग के कैमरे को भी सोनी डिजाइन करती है जिसके कारण इसके कैमरे में एडवांसमेंट और फोटो में डिटेलिंग काफी बेहतरीन रहती है कन्टेंट क्रिएटर्स को ये स्मार्टफोन काफी पसंद आएगा|
Oppo reno 13 pro price in india-प्रोसेसर की कैपेसिटी
Oppo reno 13 pro5g में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिपसेट(MediaTek Dimensity 8350 chipset) का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.35 गीगाहर्टज है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है खासतौर से यह है प्रोसेसर ऐडवान्स और मल्टी टास्किंग के लिए बनाए गए स्मार्ट फ़ोन में उपयोग में लाए जाते हैं इस लिहाज से यह स्मार्ट फ़ोन भी काफी हाइटेक होने वाला है इसमें आप गेमिंग और दूसरे जरूरी काम कर सकते हैं चाहे तो आप विडिओ एडिटिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|
Oppo reno 13 pro price in india-स्टोरेज कैपेसिटी
स्मार्टफोन में 12 जीबी का फिजिकल रैम और 12 जीबी का वर्चुअल रैम मिलता है 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज भी इसमें दी गई है जिसके कारण इसकी स्टोरेज कैपेसिटी काफी बेहतरीन और अच्छी है|
Oppo reno 13 pro price in india-कनेक्टिविटी फीचर्स
यह एक 5 g इस मार्ट फ़ोन है और इसमें ब्ल्यूटूथ भी 5.4 वाइ फाइ NFC ,यूएसबी cv 2.0 ir ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी मौजूद है इसका जो वाईफाई और ब्लूटूथ है वह काफी फास्ट मोड में कनेक्ट होने वाला है|
Oppo reno 13 pro price in india-पावर बैकअप
इस स्मार्टफोन में 5800 mah की बैटरी मिलती है और 80 वाट की फास्ट चार्जिंग दी गई है रिवर्स चार्जिंग कैपेसिटी भी इस स्मार्टफोन में मौजूद है खासतौर से आपको बता दें कि इस स्मार्ट फ़ोन का उपयोग आप काफी लंबे समय तक कर सकते हैं क्योंकि इसकी चार्जिंग भी बहुत कम समय लगता है और चार्ज होने के बाद लंबे समय तक ये चलता भी है|
Oppo reno 13 pro price in india-कीमत कितनी है
ऐसे स्मार्टफोन को भारत में पांच वैरिएंट पर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत इस प्रकार से है
- Oppo reno 13 pro 5g -49,999inr
- Oppo reno 13 5g- 37.990inr
- Oppo reno13 pro 5g(12gb ram &512gb storej)-54,999inr
- Oppo reno 13 5g – 39,999inr
- Oppo reno 13f – 32,990inr