Pahalgam terrorist attack breaking news-हाथों की मेंहदी छूटने से पहले उजड़ गया सुहाग पहलगाम हमले में शादी के 6 दिन बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत

  Pahalgam terrorist attack breaking news-अभी  दुल्हन के हाथों की मेंहदी भी नहीं  छुटी थी और सुहाग उजड़ गया बताते चलें की पहललगाम हमले में लेफ्टिनेंट वींय  नरवाल की मौत हो गई थी शादी के 6 दिन बाद ही यह घटना हुई है वह छुट्टियां मनाने के लिए मिनी स्विट्जरलैंड पहलगाम गए थे|

Pahalgam terrorist attack breaking news-पहलगाम हमले में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट पदस्थ विनय नरवाल की मृत्यु  हो गई है बताते चले कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण चरमपंथी हमले में नरवाल मारे गए हैं गौरतलब है कि नरवाल की शादी के महज 6 दिन हुए थे उनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी और हमले से 4 दिन पहले 19 अप्रैल को उनके रिसेप्शन का आयोजन हुआ था जिसके बाद वह पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने और दो पद स्वीकृत की बिताने के लिए कश्मीर में गए थे और यहीं पर यह घटना हो गई जिसमें की उनकी मौत हो गई|

  Pahalgam terrorist attack breaking news-स्विट्जरलैंड जाना चाहते थे विनय

गौरतलब है कि विनय दादा हवा सिंह नरवाल के द्वारा यह बताया गया कि विनय शादी के बाद स्विट्जरलैंड जाना चाहते थे लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण वह कश्मीर गए बताते चलें  कि विनय नरवाल मूलरूप से हरियाणा के करनाल जिले के निवासी और दो साल पहले ही उनकी नौकरी सेना में लगी थी और बतौर लेफ्टिनेंट वह भारतीय सेना में पदस्थ हुए थे वहाँ पढ़ने लिखने में बेहद ही तेज़ विद्यार्थी थे और कॉमन डिफेंस सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका चयन बतौर लेफ्टिनेंट सेना में हुआ था|

top 5 tablets under 40000 in 2025 for students-स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है Samsung Galaxy Tab S9 FE फीचर्स ऐसे की देखते रह जाएंगे आप 

  Pahalgam terrorist attack breaking news-भारतीय नौसेना ने दी प्रतिक्रिया 

वीनय नरवाल के मृत्यु के पश्चात भारतीय नौसेना के द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त दी गई है बताते चलें कि चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और भारतीय नौसेना के सभी जवान पहलगाम में हुए इस कायरतापूर्ण हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत से सदमे में हैं इस तरीके की प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है|

Best tablets under 50000 in India 2025-12140mAh की बैटरी से लैस है Oppo Pad 4 Pro पढ़ाई से लेकर एंटरटेनमेंट तक सबके लिए परफेक्ट बेहद कम है किमत 

  Pahalgam terrorist attack breaking news-एकलौते पुत्र थे विनय

गौरतलब है कि विनय अपने परिवार के एकलौते चिराग थे और इस हमले में परिवार का चिराग भी बूझ गया की एक छोटी बहन है जो कि यूपीएससी की तैयारी कर रही है यहाँ हमला पहलगाम की घाटी में हुआ जिससे की मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर घूमने के लिए और प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ उठाने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं मंगलवार को इस हमले में दो विदेशी नागरिक को समेत 26 लोगों की मृत्यु हुई है|

  Pahalgam terrorist attack breaking news-शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए गए थे कश्मीर

विनय नरवाल शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर में गए थे और पहलगाम में वह घूम रहे थे बताते चलें कि पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर प्रसारित की जा रही है जिसमें जमीन पर शव के पास एक महिला खामोश बैठी है ये तस्वीर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी की है विनय अत्यंत बहादुर और जांबाज अफसर के रूप में जाने जाते थे|

  Pahalgam terrorist attack breaking news-शादी से पहले ही तय किया था हनीमून डेस्टिनेशन

विनय के परिवार जनों ने मीडिया को बताया कि विनय के द्वारा शादी से पहले ही जम्मू कश्मीर में हनीमून के लिए जाने का प्लान बनाया गया था विनय के दादा ने कहा कि अगर उसे गोली नहीं रखती तो वह कई आतंकवादियों को पछाड़ देता उन्होंने कहा की इस तरीके की घटना करने वालों को पकड़ा जाना चाहिए और बहुत का बदला लेना चाहिये|

  Pahalgam terrorist attack breaking news-पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं दादा

विनय का पूरा परिवार सरकारी सेवा में रहा है और उनके पिता जीएसटी में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं और उनके दादा पुलिस सेवा से रिटायर हो चूके हैं विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी गुरुग्राम के निवासी हैं और वर्तमान में पीएचडी कर रही है वह भी अत्यंत उच्च शिक्षित हैं बिना भी पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थे|

Exit mobile version