पाकिस्तान के लाहौर प्रेस क्लब में 10 अगस्त को आयोजित एक ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पन्नू ने वॉशिंगटन से लाइव वीडियो संबोधन के जरिए ऐसा बयान दिया, जिसने भारत की सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मचा दी है। अपने संबोधन में पन्नू ने संसद और देश की एकता के प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सिख सैनिकों को 11 करोड़ रुपये तक का इनाम देने की घोषणा की।
Sikhs For Justice PM Modi flag hoisting reward news-प्रधानमंत्री को तिरंगा फहराने से रोकने का आह्वान
वीडियो संदेश में पन्नू ने भारत के सिख सैनिकों से अपील की कि यदि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराने से रोकते हैं, तो उन्हें 11 करोड़ रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। पन्नू के इस बयान को भारत विरोधी गतिविधि और सिख समुदाय में असंतोष फैलाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
http://पाकिस्तानी विमानों की अब भारत में नो-एंट्री, सभी एयरलाइंस पर पाबन्दी.
नया खालिस्तान नक्शा किया जारी
लाहौर प्रेस क्लब के इसी कार्यक्रम में पन्नू ने खुद को SFJ का आधिकारिक प्रवक्ता बताते हुए एक नए खालिस्तान का नक्शा भी जारी किया। इस नक्शे में पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को शामिल करते हुए ‘खालिस्तान’ की परिकल्पना पेश की गई। उन्होंने दावा किया कि SFJ नामक संगठन ने भारत के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए ‘शहीद जत्था’ बनाया है, जो खालिस्तानी एजेंडा बढ़ाने में मदद करेगा।
