National News

prajjwal revanna sex scandal latest update-प्रज्ज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मेमले में  बीजेपी नेता ने कहा मिली थी 2976 वीडियो वाली पेनड्राइव

Click Now

नई दिल्ली – एचडी  देवगौड़ा जो कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री थे उनके पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के सेक्स  स्कैंडल मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं खबर निकलकर ये सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी की एक नेता ने या विश्वासपूर्वक दावा किया है कि उन्हें अश्लील वीडियो से भरी एक पेन ड्राइव मिली थी जिसमें तकरीबन2976 वीडिओज़ थी इस विषय में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को सूचित कर दिया था महत्वपूर्ण और गौर करने वाली बात यह है कि इस विवाद में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना का नाम मुख्य तौर पर सामने आ रहा है फिलहाल वह जर्मनी चले गए हैं|

पत्नी की आदतों से परेशान पटवारी ने गला घोंटकर बाद में फेंका लव मैरिज हुई थी शादी|

हजारों की संख्या में मिली थी वीडियो 

सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2023 में होलनसीरपुर से भाजपा उम्मीदवार रहे देवराज गौड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को यह पत्र लिखा था उन्होंने लिखा था जेडीएस के एनडीए उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना समेत एचडी देवगौड़ा परिवार के कई नेताओं के खिलाफ़ गंभीर आरोप भी लगे हैं ड्राइव में कुल  2976 वीडिओज़ हैं इनमें नजर आ रही कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी हैं उन्होंने यह भी कहा कि इन विडियोज का तब इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता ने यह भी दावा किया है की एक और पेन ड्राइव में ऐसे विडियोज और फोटोज थे जो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के पास में पहुंचे थे

|अमिर घरानों के चिराग कर रहे थे समलैंगिक रेव पार्टी इंदौर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दौड़ा कर पकड़ा|

पार्टी की छवी को नुकसान 

 उन्होंने यह भी अंदेशा जताया था कि अगर हम जेडीएस के साथ में गठबंधन करते हैं और हम हासन से लोकसभा चुनाव के लिए jds उम्मीदवार को नॉमिनेट करते हैं तो इन विडियोज का इस्तेमाल करके इतनी बड़ी राजनैतिक और स्थिरता लाई जा सकती है खासतौर से जेडीएस के लिए जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता और हमारी पार्टी पर बलात्कारियों के परिवार के साथ जुड़े होने का धब्बा लग सकता है राष्ट्रीय स्तर पर यह हमारी पार्टी की छवि को बिगाड़ने के लिए एक बड़ा झटका दे सकता है|

यहाँ समझिए क्या था पूरा मामला

कुछ दिनों पहले ही एक 45 वर्षीय महिला ने और उसके पिता एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप लगाए थे वह महिला रेवन्ना के घर में काम करती थी उसने यह भी बताया कि प्रज्ज्वल रेवन्ना  सिर्फ उसे बल्कि उसकी बेटी को भी विडियो  कॉल करता था और विडियो  कॉल करने के दौरान अश्लील हरकतें भी करता था|

रिश्तेदार ने अपहरण करके किया दुष्कर्म बचने के लिए परिवार वालों के साँथ ढूँढता रहा  शव ऐसे हुआ खुलासा|

घर में 6 महिला कर्मचारी थीं जिन्होंने में से सभी ने कहा कि जब रेवन्ना घर पर आता था तो वे डर जाती थी घर के पुरुष कर्मचारियों ने भी महिला कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा था महिला ने कहा जब एचडी रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी तो वह महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाता था और फल देने के दौरान छूता था वह साड़ी के पिन निकालता था और महिलाओं के साथ यौन हिंसा भी करता था महिला नेकई तरह के दावे किए हैं जो कि हैरान कर देने वाले हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index