Premanand Maharaj live darshan schedule-प्रेमानंद महाराज का रात्रि दर्शन अनिश्चित काल के लिए बंद अब नहीं हो पाएंगे रात्रि में भक्तों से रुबरु

Premanand Maharaj live darshan schedule-परम भक्त एवं आध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज का रात्रि दर्शन अब और अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है यह निर्णय उनके स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है आश्रम प्रशासन के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है|

Premanand Maharaj live darshan schedule-अपने ज्ञान और राधारानी की भक्ति के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हो चूके हैं वृंदावन के महान संत प्रेमानंद महाराज का रात्रि दर्शन अब अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है बताते चलें की प्रेमानंद महाराज रात्रि में ही 2:00 बजे राधा केली कुंज आश्रम तक पैदल यात्रा करते हुए भक्तों को दर्शन देते थे लेकिन अब यह दर्शन अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है अब रात्रि कालीन समय में प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं हो पाएंगे|

How to watch Premanand Maharaj live darshan

Premanand Maharaj live darshan schedule-क्यों बंद कर दिया गया दर्शन

आश्रम प्रशासन के द्वारा इस विषय पर जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि उनके स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ को देखते हुए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के कारण यह दर्शन बंद कर दिया गया है प्रेमानंद महाराज आश्रम श्री हित राधा के लिए कुछ दूर तक पैदल यात्रा के दौरान रोजाना लाखों भक्तों को दर्शन देते थे और उनके दर्शनों का लाभ सभी भक्तों को मिलता था लेकिन अब उन्हें इस लाभ से वंचित होना पड़ेगा|

Rank structure of indian police services-भारत में पुलिस की पद संरचना: जानिए कॉन्स्टेबल से लेकर DGP तक के सभी रैंक

Premanand Maharaj live darshan schedule-रोजाना होता है डायलीसिस

प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है बताते चलें की दोनों किडनियां खराब हैं उनका रोज़ डायलिसिस भी होता है लेकिन इसके बावजूद भी उनके दिनचर्या में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं रहता है परंतु उनके आश्रम के लोगों के द्वारा उनकी चिंता करते हुए यह निर्णय लिया गया है प्रेमानन्द महाराज जब दर्शन करने निकलते हैं तब भक्तों की पूरी भीड़ रास्ते पर उमड़ती थी इसके बाद वहाँ से सुबह सभी भक्त के सत्संग में शामिल होने के लिए चाहते बढ़ती भीड़ के कारण अब आश्रम की ओर से दर्शन बंद कर दिया गया है साथ ही इस फैसले के पीछे उनके स्वास्थ्य का भी कारण बताया गया है|

How many types crime in india- भारत में अपराध कितने प्रकार के होते हैं जानिये किसमें मिलती है जमानत किसमें हो जाते हैं दांत खट्टे 

Premanand Maharaj live darshan schedule-कौन है महाराज प्रेमानंद

प्रेमानंद महाराज भारत के महान संत एवं आध्यात्मिक विद्वान है और राधारानी के परम भक्त हैं उनकी दोनों किडनियां खराब हैं इसके बावजूद भी वो अपने जीवन के कार्यों को रोजाना सुचारू रूप से करते वो जीस तरीके से अपने कठोर व्रत का पालन करते हैं एक सवस्थ व्यक्ति के लिए भी वो मुश्किल है वो रात्रि में 2:00 बजे उठ जाते है और भक्तों को दर्शन देने के साथ लगातार सत्संग एवं जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं|

Exit mobile version