Real-time Hindi news updates today in India-उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पत्नी को 3 तलाक देने के उपरांत अपनी ममेरी बहन से शादी कर लिया गया है से पहले उसने अपनी पत्नी को ही स्पष्ट बता दिया था कि उसने अपनी बहन से निकाह कर लिया है पत्नी के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है जानकारी प्राकृतिक है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भोजपुरा में ममेरी बहन से दूसरा निकाह कर युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया है की दहेज में बाइक और ₹2,00,000 की मांग करने के उपरांत जब ये मांग पूरी नहीं हुई तब आरोपी के द्वारा दूसरी शादी अपनी ममेरी बहन से कर ली गई|
Real-time Hindi news updates today in India-पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस के द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पत्नी के तहरीर के आधार पर दर्ज किए मुकदमे की जांच भी शुरू कर दी गई है पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोजपुरा निवासी महिला ने थाने में पति के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें पुलिस आपको यह बताया गया है कि उसका निकाह की 21 अक्टूबर 2022 को सद्दाम निवासी ग्राम किशनपुर थाना महुआखेड़ा के साथ हुआ|
आरोपी निकाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले सब कुछ नहीं थे और आए दिन दहेज की मांग करते थे जिनमें ₹2,00,000 और बाइक की मांग शामिल थी मांग पूरी नहीं करने पर 21 अप्रैल 2023 को उसे घर से मारपीट कर भगा दिया गया तभी से दम्पत्ति के बीच भी बात चल रहा है यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसी दौरान पति के द्वारा अपनी ममेरी बहन से दूसरी शादी कर ली गई|
Real-time Hindi news updates today in India-पत्नी को दिया तीन तलाक
गौरतलब है कि पत्नी ने यह आरोप लगाया है कि बीते 2 अप्रैल को आरोपी शौहर सद्दाम अपने घर पर आया और बोला कि मैंने अपनी ममेरी बहन से शादी कर ली है तभी तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया 3 तलाक का विरोध करने पर पति धमकी देते हुए भाग गया जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने सद्दाम समेत 4 आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है|पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है महिला के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश भी दे रही है|
Real-time Hindi news updates today in India-क्या है तीन तलाक
तीन तलाक ऐसी प्रक्रिया है जो कि इस्लाम में प्रचलित थी इसमें विवाह विच्छेद का एक तरीका था जिसमें पति एक ही बार में 3 बार तलाक कहकर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता था यह प्रथा मुख्यतः भारत में मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों में प्रसिद्ध परंतु सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 22 अगस्त 2017 को 3 तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया 5 जजों की संवैधानिक बेंच में से 3 जजों ने इस प्रथा को अवैध और गैरकानूनी माना जिसके बाद इस स्पर्धा को भारत में अवैध घोषित कर दिया गया अब इस तरीके से कोई तलाक देता है तो यह गंभीर अपराध है|
Real-time Hindi news updates today in India-मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की रक्षा
मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की रक्षा की जा सके तथा उनके गरिमा बनी रहे और इस तरीके से उन्हें तलाक न दिया जा सके इस हेतु भारत सरकार के द्वारा 30 जुलाई 2019 को संसद के मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 पारित किया इसके मुताबिक 3 बार तलाक बोलकर, लिखकर या किसी भी माध्यम से दिए दिया गया तलाक अवैध और 0 माना जाएगा इसके अतिरिक्त यह भी कानून बनाया गया है कि ऐसा करने वाले पति को 3 साल तक की सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है पीड़ित महिला को भरण पोषण और बच्चों की कस्टडी की मांग करने का भी पूरा अधिकार दिया गया है|
Real-time Hindi news updates today in India-भारत के इतिहास में ऐतिहासिक कदम
जब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 3 तलाक को रद्द किया गया तब इसे भारतीय इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम माना गया बताते चलें कि 3 तलाक को रद्द करने का फैसला भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा संसद के द्वारा 2019 में इस मामले में कानून बनाकर भी यह सिद्ध कर दिया गया मुस्लिम महिलाओं की जो गरिमा और उनके सम्मान की रक्षा है वो सर्वोपरि है उसमें किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मामले में व्यापक कानून बनाकर इस प्रथा को बंद कर दिया गया|