tech news

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-6000 mah बैटरी 224 gb रैम वाला कमाल का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है रियलमी इतनी है कीमत|

 Realme 14 pro plus 5g launch date in india-रियलमी  के द्वारा एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है यह स्मार्टफोन 6000 एमएच की बैटरी से लैस होगा साथ ही में इसमें 24 जीबी रैम भी मिलेगा यह  स्मार्टफोन ऊन लोगों के लिए काफी बेहतरीन है जो  ट्रैवल करते हैं क्योंकि एक बार चार्ज करने के उपरान्त किया स्मार्टफोन काफी लंबे समय तक बैकअप देने वाला है|

Click Now

 Realme 14 pro plus 5g launch date in india-मार्केट में रियलमी के द्वारा जब रियलमी 13 प्रो सीरीज लॉन्च किया गया था तो उसे ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया गया था इसीलिए कस्टमर्स की मांग को देखते हुए रियालमी  के द्वारा एक नया डिवाइस लॉन्च किया जा रहा है जिसका नाम है Realme 14 pro plus 5g|

इस सीरीज में आपको कई सारे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे यह  स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड v 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा इस में ड्यूल कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 50  मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा कैमरा 8 mp का होगा 12 जीबी का रैम 256 जीबी की स्टोरेज और 6000 mah  की फास्ट चार्जिंग बैटरी भी इसमें मिलेगी आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इसमें और भी क्या कुछ मिलने वाला है|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-45W चार्जिंग 8 gb रैम 256 gb स्टोरेज से लैस शानदार स्मार्टफोन की किमत हुई बेहद कम जानिये फीचर्स|

Top budget 5G phones under ₹10000
Best performance 5G phone under 10000

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

 Realme 14 pro plus 5g  में  6.83 इंच की amoled  स्क्रीन वाले डिस्प्ले मिलती है साथ ही में 1272×2800 का रिज़ॉल्यूशन भी दिया गया है 450 ppi इसकी स्क्रीन डेंसीटि  है जिसके कारण कोई भी ईमेज  या वीडियो आपको काफी डिटेलिंग के साथ इसके स्क्रीन पर दिखता है इस कारण डेन्सिटी इस स्मार्टफोन की काफी अच्छी है|

Oppo reno 13 pro price in india-ओप्पो रेनो 13 और 13 प्रो भारत में हुआ लॉन्च 80 वाट की चार्जिंग 8350 soc जैसे एडवांस प्रोसेसर से लैस कीमत जानिये 

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट

 एक अच्छा ब्राइटनेस लेवल किसी भी स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाता है तो इसमें 1500 निट्स  का पिक ब्राइटनेस और corning गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन लैस की गई है 120 हर्ट्ज  का रिफ्रेश रेट  पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी के साथ में दिया गया है यह  डिस्प्ले काफी बड़ा और स्ट्रांग है इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी आपको छोटे-मोटे स्क्रैच से भी घबराने की जरूरत नहीं है या स्मार्ट फ़ोन खुद को प्रोटेक्ट करने की क्षमता रखता है|

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-कैमरा फीचर्स 

Realme 14 pro plus 5g   में ट्रिपल रियर कैमरा विथ ois  सपोर्ट की साथ में मिलता है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है वहीं 4 k  क्वालिटी में अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे कि सोनी के द्वारा डिजाइन किया गया है ये कैमरा काफी ऐडवान्स और बारीकी के साथ इमेज को क्लिक करने की क्षमता रखता है|

Realme 14 Pro Plus 5G price in India
Best features of Realme 14 Pro Plus 5G

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

 इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता है जिसके क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  प्रोसेसर है इसमें आप गेम खेल सकते हैं विडिओ एडिटिंग तथा सारे क्रिटिकल काम  को इसमें आप कंट्रोल करके ऑपरेट कर सकते हैं क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है इस बेहतरीन प्रोसेसर के कारण इसका पावर बैकअप भी काफी बेहतरीन है|

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-स्टोरेज कैपेसिटी

 स्मार्ट फ़ोन में आपको 12 जीबी का फिजिकल रहे हैं 12 जीबी का वर्चुअल रैम  मिलता है साथ ही में 256 जीबी की इंटरनल मेमोरी स्टोरेज भी लैस की गई है जिससे कि आप बहुत सारे डेटा को इसमें स्टोर कर सकते हैं 12 जीबी का जो रैम है वो इस बात को सुनिश्चित करता है ये स्मार्टफोन आपके द्वारा दिए गए किसी भी कमान्ड को क्विक तरीके से डिस्प्ले पर प्रदर्शित करे यानी की फास्ट  रिस्पॉन्स करें|

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-कनेक्टिविटी फीचर्स

 यह एक 5जी स्मार्टफोन है इसमें वॉलेट की क्वालिटी कॉल को बेहतरीन करने के लिए दी गई है ब्लूटूथ,wifi ,एनएफसी जैसे स्पेसिफिकेशन इसमें मिलते है यूएसबी  cv 2.0 की खासियत इसमें मौजूद की गई है|

Realme 14 pro plus 5g launch date in india=पावर बैकअप कैपेसिटी

 Realme 14 pro plus 5g पावर  बैकअप के लिए इसमें 6000 एमएएच की बैटरी लैस की गई है जो कि 80 वाट  के सुपर वोक  चार्जिंग आपको सपोर्ट करती है जिसके कारण यह काफी कम समय में चार्ज होकर लंबे समय तक का बैकअप देती है इसमें रिवर्स चार्जिंग की कपैसिटी भी दी गई है|

Realme 14 pro plus 5g launch date in india-कीमत और उपलब्धता

 Realme 14 pro plus 5g  को अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इसे 12 जनवरी 2025 को लॉन्च कर दिया जाएगा फिलहाल आपको इसकी कीमत के बारे में बता दे तो जो अभी तक संभावित कीमत है वह ₹34,900 हैं आपको सभी पैरेंट की जानकारी हमारे अगले ब्लॉग में मिलेगी इसलिए हमारे ब्लॉग को पढ़ना जारी रखें|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index