Realme gt 7 pro specifications-Realme gt 7 pro को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon Eight Elite प्रोसेसर लैस होगा बताते चलें कि अगले हफ्ते इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग की जाएगी चाइना में इसके लॉन्च किए जाने से पहले कई सारे एडवर्टाइजमेंट शुरू हो गए हैं अभी वहाँ पर एक हफ्ते समय है इसे लॉन्च किए जाने में लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत चीनी ई कॉमर्स स्टोर्स के माध्यम से लीक हुई है जिसमें की कई सारे चौंकाने वाले स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं इसकी कीमत तकरीबन $560 बताई जा रही है|
टेक्नोलॉजी का अद्भुत उदाहरण है यह स्मार्टफोन
Realme gt 7 pro टेक्नोलॉजी का अद्भुत उदाहरण है टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फ़ोन के द्वारा इसकी कीमत का खुलासा भी कर दिया गया है बताया गया कि इसकी कीमत ¥3999 होगा इस साल ज्यादातर स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलिट फ़ोन की कीमत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है जिससे कि पता चलता है ईसकी कीमत 4 हजार युआन के पार जाने की संभावना है आपको बता दें कि शाओमी 14 को ¥3999 में लॉन्च किया गया था लेकिन |
गेमिंग और स्मार्ट वर्क के लिए बेहतरीन अनुभव
Realme gt 7 pro गेमिंग और दूसरे हेवी कामों के लिए काफी बेहतरीन अनुभव देगा इसका जो इस स्नैपड्रैगन 8 गेन एलिट प्रोसेसर है वो इसे काफी बेहतरीन और एडवांस बनाता है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इसे बनाया गया है और प्रो वर्जन पर यह काम करता है इसका लुक भी काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव है|
रियल में जीटी सेवेन प्रो के स्पेसिफिकेशन्स संक्षेप में
Realme gt 7 pro में 6.78 इंच का सैमसंग cold plus डिस्प्ले लैस किया गया है जिसमें 120 हर्ट्ज का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है इसके साथ ही इसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है जिससे की यह डिवाइस प्रभावशाली और प्रेजेंटेशन देता है साथ ही 24 जीबी तक रैम और 1 TB तक की स्टोरेज भी इसमें मिलती है ये स्टोरेज के लिहाज से यह काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है इसमें आप बहुत सारा डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं साथ ही में फास्ट मोड में इसमें काम भी कर सकते हैं 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 6500 MAH की बैटरी भी मिलती है|
कैमरा सेटअप स्पेसिफिकेशन
कैमरे के मामले में भी यह स्मार्टफोन बेहतरीन है इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दो सेन्सर मिलता है साथ ही में ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 3 xxऑप्टिकल ज़ूम के लिए 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस भी इसमें शामिल हैं|
ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ़्टवेयर
Realme gt 7 pro ऐन्ड्रॉइड 15 पर रियलमी UI 6 के साथ ऑपरेट होता है इसमें IR ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी मिलती है मेटल फ्रेम और आईपी 68/69 वाटर और डस्ट रेजिसटेन्स जैसे ऐडिशनल स्पेसिफिकेशन्स भी इसमें मिलते हैं वाटर और डस्ट रेजिस्टेन्स के लिये आईपी 68/69 रेटिंग और मैटेलिक मिडल फ्रेम भी इसमें मिलता है|